Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 1:25 pm


लेटेस्ट न्यूज़

भीलवाडा पुलिस द्वारा दिंनाक 06.11.2024 को काग्रेस नेत्री  पुष्पा सुराना के घर पर जान से मारने की नियत से फायरिग कर फरार हुए आरोपियों को किया डिटेन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

पुलिस थाना कोतवाली द्वारा सर्कल मे फायरीग करने वाले दो ईनामी आरोपी कमलेश खाती व राहुल कुमार सेन को किया गिरफ्तार
दोनो आरोपी पर 10,000-10,000 रूपये का था ईनाम घोषित
भीलवाडा। घटना की गम्भीरता को देखते हुये अभियुक्तगण के खिलाफ गिरफ्तारी व त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशानुसार व  पारस जैन आर.पी.एस. अति0 पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन एवं मनीश बडगुर्जर आर.पी.एस.)वृताधिकारी वृत शहर  के नेतृत्व में सुरजीत ठोलिया पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी थाना कोतवाली राजपाल उ.नि. के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-  दि/2024 को प्रार्थीया पुष्पा सुराणा पत्नि विधासागर सुराणा जाति जैन उम्र 75 साल नि. 32/1163 नीलकण्ठ कॉलोनी, शास्त्रीनगर थाना कोतवाली भीलवाडा ने मय अपने पति के उपस्थित थाना होकर टाईनांक 06/11पशुदा रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि प्रार्थीया व पति विद्या सागर सुराणा ने ग्राम दान्थल में स्थित जमीन का सत्यनारायण  सोनी के मार्फत सौदा किया, जिसको दिखाने व नपती कराने के लिए मौके पर गये तो वहां पर मुलजिमान बालू लाल पुत्र लादू लाल जाट निवासी दांथल व उनके 3-4 व्यक्ति जो कि स्वीफ्ट कार में सवार होकर आये व आते ही बालू लाल ने कहा कि ,जमीन मै ही लेकर रहूंगा और ऐसा कहते हुए वे लोग वहां से चले गये। इसके कुछ समय पश्चात मुलजिमान बालू जाट व उसके साथ 3 व्यक्ति जिन्हे हम शक्ल से पहचान सकते है, हमारे घर मे आ गये और घर में घुसते ही कहा कि जमीन तुम दूसरो को कैसे बेच सकते हो और बालूलाल ने कहा कि वो जमीन तो मै ही लेकर रहूंगा और अगर तुमने जमीन मुझे नही दी तो हम लोग तुम्हे जिन्दा नही छोडेगे। उनमे से एक व्यक्ति ने मेरे पति को जान से मारने की नियत से पिस्टल से गोली मारने लगा, जिससे मेरे पति द्वारा अपने आप को बचाने के लिए अभियुक्त के हाथ को धक्का दिया जिससे निशाना मेरे पति से चूककर कमरे की छत्त पर लगी गोली की आवाज सुने कर  मेरा छोटा लड़का अनिल सुराणा आ गया व अन्य लोग बाग इकट्ठे होने पर मुलजिमान गाडी में सवार होकर भाग गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 471/2024 धारा 109(1), 333, 3(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज हो अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

वांछित अभियुक्तगण की तलाश बाबत  पुलिस अधीक्षक जिला भीलवाडा के आदेश क्रमांक 13502-603 दिनांक 11.11.2024 के द्वारा पुलिस टीम गठित की गयी व प्रत्येक पर 10,000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.11.2024 प्रकरण में वांछित आरोपीयान की तलाशी के दौरान संयुक्त टीम को मुल्जिमान कमलेश खाती व राहुल सेन हरणी महोदव के जंगलों में होने की जरीये मुखबिर खास ईतल्ला पर तलाश हेतु सरहद हरणी महादेव से मंगरोप जाने वाली रोड पर पाम रिसोर्ट की तरफ मुडने वाले रोड से में दो व्यक्ति खडे जिनकी पहचान कमलेश खाती व राहुल सैन के रूप हुई सुरजीत ठोलिया पुलिस निरीक्षक दोनो आरोपीयान पुलिस पार्टी को देखकर अपनी-अपनी कमर से दो पिस्टल निकालकर पुलिस पार्टी पर तानने पर चेतावनी देने के बावजुद आरोपीयान कमलेश खाती व राहुल सेन ने जान से मारने की नियत से एक राउण्ड फायर किया जो राउण्ड बुलैट प्रुफ जैकेट पर लगा। दोनो आरोपीयान कमलेश सुथार व राहुल सैन पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गई परन्तु  नजरअंदाज करते हुए राहुल सैन ने पुलिस पार्टी की तरफ पुनः निशाना साधते हुए फायर करने का प्रयास किया। जिससे पुलिस दल को तत्काल राहुल सैन के पैर को निशाना साधते हुऐ फायर किये, व कमलेश खाती के दाहिने पैर के टखने से थोडा नीचे की तरफ लगा जिससे नीचे गिर गयी जिस पर हमरा जाप्ता नीचे गिरे हुऐ हर दोनो आरोपीयान दस्तायाब कर कब्जे दो पिस्टल मय कारतूस रखने बाबत लाइसेन्स व परमिट के बारे में पुछा तो अपने पास कोई लाइसेन्स नहीं होना बताया। घायल दोनों आरोपीयो को महात्मा गॉन्धी हॉस्पीटल में ईलाज हेतु भती कराया गया। बाद ईलाज हर दोनों को प्रकरण में डिटेन कर पुछताछ की गई। दोनो के विरूद्व अपराध धारा 121(1),132,109 बी.एन.एस व 3/25 आर्म्स एक्ट मे प्रकरण  दर्ज कर गिरफ्तार किया जाकर अंनुसन्धान प्रारम्भ है।

पुलिस कार्यवाही-गठित टीम द्वारा जान की परवाह किये बिना स्वयं व साथियों को सुरक्षित रखते हुए दोनों बादमाशान को डिटेन कर अवैध हथियार दो पिस्टल व दो जिन्दा कारतुस सहित दो प्रयोग में लिये कारतुस को बरामद किया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर