सवाई माधोपुर। जिले में रणथंभौर टाइगर रिजर्व में वन विभाग की टीम ने अवैध शिकार के खिलाफ एक कार्रवाई को अंजाम दिया। सोमवार देर रात वन विभाग की टीम ने बसो कला गांव से सटी टाइगर रिजर्व की दीवार के पास जंगली सुअर का मांस पकाते चार शिकारियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल वन विभाग की टीम चारों शिकारियों से पूछताछ में जुटी हुई है। तालेड़ा रेंज के कार्यवाहक रेंजर राम खिलाड़ी मीणा ने बताया- सोमवार रात 9:30 बजे वन विभाग के कंट्रोल रूम से टाइगर रिजर्व के बसो कला गांव के आसपास शिकारियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। जिस पर कुंडेरा रेंजर मनीष कुमार कुलदीप के नेतृत्व में नाका प्रभारी पूरी पहाड़ी भूपेंद्र सिंह, नाका प्रभारी बसो मोहनलाल सैनी, मानसिंह वनरक्षक, तारेश कुमार वनरक्षक व बार्डर होमगार्ड टीम का गठन किया गया। रात में गश्त के दौरान टीम ने रात में करीब 12:30 बजे बसो कला गांव के पास चार लोगों को भट्टी लगाकर कुछ पकाता हुआ पाया, जिस पर वन विभाग की टीम ने मौके पर जांच की। जांच में टीम को करीब एक के डेढ़ किलो जंगली सूअर का मांस पका हुआ मिला। साथ ही 10 से 12 किलो कच्चा मांस बरामद हुआ। इस पर टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वन विभाग की टीम ने मनराज प्रजापत पुत्र जोरिया प्रजापत गांव बसो कला, ओम प्रकाश मीणा पुत्र चिरंजी मीणा निवासी बसो कला, बुद्धि प्रकाश पुत्र चिरंजी लाल मीणा निवासी बसों कला, रामराज प्रजापत पुत्र जोरिया प्रजापत निवासी बसो कला तहसील खंडार को गिरफ्तार किया है। रेंजर राम खिलाड़ी मीणा के अनुसार पूछताछ में शिकारियों से कई अहम खुलासे होने की संभावना है।
लेटेस्ट न्यूज़
शेष मल,विष्णु कुमार बने अखिल राजस्थान सुवालका संघ के सरंक्षक
December 2, 2024
10:57 am
रायला में मिला अपशिष्ट पदार्थों रायला के भेरुनाथ मंदिर परिसर में मिली सूअर की कटी गर्दन
December 1, 2024
4:54 pm
पांच शिक्षकों को अन्य स्कूल में पदस्थापन नही करने के अधिकरण ने दिए आदेश
November 30, 2024
7:02 pm
जंगली सुअर का मांस पकाते 4 शिकारी गिरफ्तार : टाइगर रिजर्व की दीवार के पास घटना; रणथंभौर में अवैध शिकार के खिलाफ कार्रवाई
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान