जयपुर। जिले में बदमाशों के एक पार्षद पर हमला करने का मामला सामने आया है। कार खड़ी कर शराब पीने से टोकने पर बदमाशों ने पार्षद के साथ मारपीट की। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने पार्षद की शिकायत पर FIR दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया- विद्याधर नगर के स्थानीय पार्षद प्रदीप तिवाड़ी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनके ऑफिस के पास एक खाली बिल्डिंग है। रविवार रात को कुछ लड़के बिल्डिंग के बाहर कार खड़ी कर शराब पी रहे थे। ऑफिस से बाहर आने पर कार के बोनट पर बोतल रखकर लड़के शराब पीते दिखाई दिए। पार्षद प्रदीप तिवाड़ी ने उन्हें शराब पीने को लेकर टोका। गुस्साए लड़कों ने पार्षद प्रदीप पर हमला कर मारपीट कर दी। शोर-शराबा सुनकर स्थानीय लोगों को आते देखकर हमलावर वहां से फरार हो गए। पार्षद से मारपीट कर भागे एक हमलावर की स्कूटी मौके पर ही छुट गई। विद्याधर नगर थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस स्कूटी को जब्त कर हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
लेटेस्ट न्यूज़
शेष मल,विष्णु कुमार बने अखिल राजस्थान सुवालका संघ के सरंक्षक
December 2, 2024
10:57 am
रायला में मिला अपशिष्ट पदार्थों रायला के भेरुनाथ मंदिर परिसर में मिली सूअर की कटी गर्दन
December 1, 2024
4:54 pm
जयपुर में बदमाशों ने किया पार्षद पर हमला : कार खड़ी कर पी रहे थे शराब, मना करने पर की मारपीट
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान