हनुमानगढ़। जिले की टाउन थाना पुलिस ने महिला से मोबाइल छीनने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी लूट के एक अन्य मामले में न्यायिक हिरासत में जिला कारागृह में बंद थे। टाउन पुलिस ने दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मोनिका बिश्नोई ने बताया कि 15 नवम्बर को राजविन्द्र कौर पुत्री बसन्त सिंह निवासी गाहडू ने थाने में पेश होकर रिपोर्ट दी कि 14 नवम्बर की शाम करीब पांच बजे वह पैदल जा रही थी। जब वह किले के पास पहुंची तो पीछे से 3 अज्ञात व्यक्ति बाइक लेकर आए और उसके हाथ से मोबाइल फोन छीनकर ले गए। थाना प्रभारी बिश्नोई ने बताया कि बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल नौरंग लाल को सौंपी। इसी दौरान जंक्शन थाना पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार महिलाओं के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए संदीप कुमार (20) पुत्र हरीराम नायक निवासी वार्ड 6, पुरानी गोगामेड़ी के पास धोलीपाल और गौतम (22) पुत्र लालचन्द मूंड निवासी चक 12 एमएमके ढाणी, धोलीपाल पीएस सदर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में संदीप कुमार और गौतम ने टाउन थाना क्षेत्र में 14 नवम्बर को मोबाइल फोन छीनने की वारदात कबूल कर ली। जंक्शन पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में लिया। 15 नवम्बर को राजविन्द्र कौर की ओर से दर्ज करवाए गए मामले में संदीप कुमार और गौतम को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से जांच जारी है। थाना प्रभारी बिश्नोई के अनुसार संदीप कुमार के खिलाफ पूर्व में जंक्शन पुलिस थाने में एक और गौतम के खिलाफ टाउन और सदर पुलिस थाने में एक-एक मामला दर्ज है। तीनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया जा चुका है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में हेड कॉन्स्टेबल नौरंगलाल, कॉन्स्टेबल सुशील और पवन शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार : किडनैप कर जंगल में ले गया था, पीड़िता का हाथ तोड़कर किया दुष्कर्म
November 22, 2024
4:01 pm
चाकू मारकर भागे दो लड़के गिरफ्तार : मैरिज गार्डन के सामने हुआ था झगड़ा, युवक को पीटकर घोंपा था चाकू
November 22, 2024
3:58 pm
महिला से मोबाइल छीनने वाले दो आरोपी गिरफ्तार : दोनों के खिलाफ मामले पहले से हैं दर्ज, जिला जेल से प्रोटक्शन वारंट पर लिया
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान