भरतपुर। केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने मंगलवार को भरतपुर में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ स्लोगन को लेकर कहा- किसान और मजदूर को बंटना नहीं चाहिए, अगर आप बंटोगे तो पिछड़ जाओगे। वैसे भी कॉम्पिटिशन के इस युग में किसान और मजदूर के बच्चे पिछड़ रहे हैं।
भरतपुर में मंगलवार को मथुरा गेट थाना इलाके में कालेज ग्राउंड में कौशल महोत्सव शुरू हुआ। यहां केंद्रीय मंत्री ने युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। महोत्सव में 50 से ज्यादा कंपनियां भाग ले रहे हैं। महोत्सव में 2500 युवाओं को ऑफर लेटर दिए जाएंगे।
बिजनौर के बाद यह दूसरा बड़ा कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा- भरतपुर में आयोजित कौशल महोत्सव उन युवाओं के लिए है जो स्थानीय जगह अपनी नौकरी चाहते हैं। हजारों युवा आगे आए थे। एक महीने से उनका ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रहा था। इस कार्यक्रम के लिए 13 हजार युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
3 हजार युवाओं ने ट्रेनिंग की। उन्हें बताया गया कि कैसे इंटरव्यू दें, कैसे बायोडाटा तैयार करें, कैसे खुद को प्रजेंट करें। आज 2500 युवाओं को ऑफर लेटर मिल जाएगा। महोत्सव में 50 से ज्यादा कंपनियों ने भाग लिया है। बिजनौर के बाद यह दूसरे पैमाने पर यह बड़ा कार्यक्रम हुआ है। इसी तरह के कार्यक्रम पूरे देश में चलाएंगे।
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा- केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का यह चौथा फेज है। भरतपुर जिले में 67 हजार युवाओं की ट्रेनिंग हो चुकी है। 8500 युवा नौकरी हासिल कर चुके हैं।