कोटा। देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नरेश मीणा के समर्थन में लगातार प्रदर्शन जारी है।आज कोटा के मंडाना में लाडपुरा उपप्रधान अशोक मीणा की अगुवाई में सर्व समाज ने रैली निकाली। सीएम के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया। समरावता गांव में हुई घटना की निष्पक्ष जांच व नरेश मीणा की तुरंत रिहाई की मांग की। उप प्रधान अशोक मीणा ने बताया कि मंडाना क्षेत्र के सर्व समाज के लोगों ने समरावता गांव में प्रशासन के द्वारा की गई बर्बरता व ग्रामीणों के साथ किए गए उत्पीड़न की कटु शब्दों में निंदा की है।नरेश मीणा को पुलिस द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। गिरफ्तार करके अलग अलग पुलिस थानों में रखा गया। बाद में जेल भेज दिया गया। इतना बड़ा तांडव होने के बाद भी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।यह गंभीर मामला है। सर्व समाज ने थाने से लेकर तहसील तक रैली निकाली है। मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर नरेश मीणा को अविलंब रिहा करने व सभी मुकदमे वापस लेने की मांग की है। प्रदर्शन में नगर निगम कोटा दक्षिण उप महापौर पवन मीणा, किसान नेता भगवती प्रसाद मीणा, मीणा समाज पदाधिकारी रामस्वरूप मीणा, पूर्व प्रधान कांति गुर्जर,पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, कमरूद्दीन जीलानी सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
‘नरेश मीणा को झूठा फंसाया गया’ : रिहाई की मांग को लेकर सड़क पर उतरा सर्व समाज, रैली निकाली, सीएम के नाम ज्ञापन दिया
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

