Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 4:50 pm


लेटेस्ट न्यूज़

कल झुंझुनूं आएंगे उपराष्ट्रपति : नवोदय विद्यालय के छात्राओं से संवाद करेंगे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को झुंझुनूं आएंगे। वे यहा काजड़ा गांव में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गया है। पिलानी बिट्स के नजदीक हेलीपैड बनाया गया है। मंगलवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर बिट्स पिलानी पहुंचा, तैयारी का जायजा लिया। काजड़ा गांव में स्थित यह विद्यालय 1986 में स्थापित हुआ था। जब भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए नवोदय विद्यालय योजना शुरू की थी। यह योजना छात्रों को निःशुल्क शिक्षा, छात्रावास सुविधा और आधुनिक संसाधन प्रदान करने का एक आदर्श उदाहरण है। कार्यक्रम के दौरान उप राष्ट्रपति छात्रों के साथ उनके अनुभव साझा करेंगे और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा देंगे।

ये रहेगा कार्यक्रम

बुधवार सुबह 10:45 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे

सुबह 11:55 बजे बिट्स पिलानी के पास हैलीपेड पर उतरेंगे।

दोपहर 12:20 बजे काजड़ा में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचेंगे।

दोपहर 1:35 बजे तक स्टूडेंट्स और शिक्षकों से संवाद करेंगे।

वापस बिट्स पिलानी के पास बनाए हेलीपैड से रवाना होंगे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर