पाली। जिले में एक महिला को कॉल कर खुद को ASI बनाते हुए उसे बदनाम करने की धमकी देकर अपने एकाउंट में रुपए ट्रांसफर करवाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ जारी है। जेतपुर थानाप्रभारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोदावास गांव निवासी 33 साल की मंछादेवी ने 16 नवंबर को रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 12 नवंबर को उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने कॉल किया और खुद को जेतपुर थाने का ASI महिपालसिंह बताया और बदनाम करने की धमकियां देकर 20 हजार रुपए की डिमांड की और उसके एकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया। उस समय उसके खाते में एक हजार रुपए ही थे। ऐसे में उसके बताए नंबर पर ऑनलाइन एक हजार रुपए ट्रांसफर किए। बाद में पता चला कि यह नंबर तो खुंडावास गांव निवासी भरत पुत्र गंगाराम का है। इस पर पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ जारी है कि उसने कितनों लोगों से पुलिसकर्मी बनकर ठगी की है।
सोशल मीडिया पर भी बना रखी है पुलिस के नाम से आईडी
थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर पुलिस के नाम से आईडी बनाकर रखी है ताकि लोगों को गुमराह कर सके। पीड़ित महिला को इसने कॉल कर कहा कि थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट आई है। उस मामले में उसे जेल जाना पड़ेगा। और जेल नहीं जाना है तो 20 हजार रुपए बताएं गए नंबर ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया।