सवाई माधोपुर। टोंक जिले के देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान समरावता गांव में हुए थप्पड़ कांड हुआ था। जिसके बाद न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के समर्थन में अब मुस्लिम समुदाय भी उतर आया है। इसी कड़ी में आज सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर मुस्लिम समाज के लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगो ने नरेश मीना की रिहाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में हुए उपद्रव के मामले में नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद आज मुस्लिम समाज के लोग एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपनी मनमानी करते हुए और हठ धर्मिता निभाते हुए नरेश मीणा को गिरफ्तार किया है, जो की पूर्णतया अनुचित है। उन्होंने कहा कि नरेश मीणा के साथ अन्य निर्दोष लोगों को भी तुरंत प्रभाव से रिहा किया जाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द रिहा नहीं किया तो सरकार के खिलाफ आन्दोलन किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm
नरेश मीणा के समर्थन आया मुस्लिम समाज : नरेश मीणा की रिहाई की मांग जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

