अपहरण कर मारपीट करने वगैरा प्रकरण में थे फरार
घटना में प्रयुक्त वाहन मारूती ईको कार जब्त
बालोतरा। वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपाल सिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं शिव नारायण चौधरी पुलिस उप अधीक्षक वृत बायतु के सुपरवीजन में भवरलाल उ.नि. थानाधिकारी बायतु के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपहरण कर मारपीट करना वगैरा प्रकरण में वांछित मुलजिम रूपाराम व दिपाराम जो थाना बायतु की टॉप-10 सूची में शामिल थे, को गिरफ्तार किया गया।
घटना विवरणः- दिनांक 11.11.2024 को परिवादी जेताराम पुत्र डालूराम जाति जाट (गोदारा) उम्र 23 साल पैशा मजदूरी निवासी नया खरटिया पुलिस थाना बायतु जिला बालोतरा ने बमुकाम राजकीय उप जिला अस्पताल बायतु पर पर्चा बयान किया कि मैं खरटिया भाखरी से मेरे घर जा रहा था, मैं खरटिया भाखरी से थोडा आगे नोखडी नाडी के पास पहुंचा तो अचानक एक सफेद रंग की मारूती ईको गाडी के डाईवर ने सामने से जान से मारने की नियत से टक्कर मारी तब मैं मोटरसाईकिल सहित सड़क पर नीचे गिर गया। गाड़ी में से 4-5 व्यक्ति नीचे उतरे तथा जबरदस्ती मुझे पकड़कर गाड़ी में डाल दिया। जिसमें रूपाराम पुत्र नारणाराम जाट निवासी घासीडा भुका, नेनाराम बेनिवाल, अर्जुनराम जाट, चौनाराम पुत्र पीराराम जाट निवासी खरटिया, दीपाराम पुत्र जेठाराम जाट निवासी घांसीडा भुका थे। जिनको मैंने पहचान लिया था। फिर ये सभी लोग मेरा जबरदस्ती अपहरण कर गाडी में डालकर नौसर भाखरी की तरफ ले गये। रास्ते में गाडी के अन्दर मेरी आखों पर कपड़ा बांधकर मेरे साथ लोहे के सरिये व लाठियों से मारपीट की। मारपीट से मेरे जुबान, पीठ, कमर, हाथ व पैर पर जगह बजगह चोटें लगी। रास्ते मैं मुझे पिशाब पिलाया था फिर नौसर भाखरी के पास लोगों ने सड़क पर टैक्टर खड़े किये तब ये लोग मुझे सड़क पर पटककर भाग गये। कल रात्रि को नेनाराम पुत्र पीराराम के साथ लड़ाई झगडा हुआ था। उसी रंजिश को लेकर नेनाराम ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर यह घटनाकारित की है। वगैरा पर्चा बयान पर कायमी प्रकरण अन्तर्गत धारा 115 (2), 61 (2) (क), 189 (2), 140 (3), 109 (1) बीएनएस में पंजिबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- प्रकरण की घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम का गठन किया जाकर तकनीकी सहायता व आसूचना संकलन के आधार पर दिनांक 18.11.2024 को आरोपीयान उपरोक्त रूपाराम व दीपाराम को दस्तयाब कर प्रकरण में बाद पूछताछ जुर्म स्वीकार करने पर संवैधानिक अधिकारों से अवगत करवाते हुए नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। मुलजिमान के कब्जा से प्रकरण की घटना में प्रयुक्त मारूती ईको कार को जब्त किया गया। मुलजिमान से घटना के संबंध गहनतापूर्वक अनुसंधान जारी है।