मन्दिर में चोरी करने के प्रकरण में करीब 04 माह से था फरार
बालोतरा। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपाल सिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा व नीरज शर्मा आरपीएस, वृताधिकारी सिवाना के निकट सुपरविजन में दिनेश डांगी निपु. थानाधिकारी सिवाना के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मन्दिर में चोरी करने के प्रकरण में 04 माह से फरार मुलजिम ओबाराम उर्फ आम्बाराम जो थाना सिवाना की टॉप-10 सूची में शामिल था, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः- दिनांक 31.07.2024 को प्रार्थी घेवाराम पुत्र हजाजी जाति मेघवाल निवासी तेलवाडा पुलिस थाना सिवाना ने उपस्थित थाना होकर लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया दिनांक 23.07.2024 को अज्ञात चोर गोगाजी मन्दिर तेलवाडा में मन्दिर का दानपात्र तोड़कर मन्दिर से नगदी चुरा कर ले गये है। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही का विवरण:- घटना को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर मुकदमा हाजा में अज्ञात मुलजिमान की तलाश पतारसी शुरू की गई। तकनिकी व मुखबीर की सूचना के आधार पर प्रकरण हाजा में शरीक मुलजिम भंवरलाल व दिनेश कुमार को पूर्व में गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में शेष शरीक मुलजिम ओबाराम उर्फ आम्बाराम जो करीबन 04 माह से फरार था को दिनांक 18.11.2024 को पुलिस टीम द्वारा दस्तायब कर बाद पूछताछ अन्वेषण के जूर्म स्वीकार करने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। मुलजिम आम्बाराम से प्रकरण हाजा में गहनतापूर्वक अनुसन्धान जारी है।