Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 12:31 am


लेटेस्ट न्यूज़

आरोपियों का पैदल जुलूस निकाला, बोले-अपराध करना पाप है : खेरवाड़ा में शराब पीने के पैसे नहीं देने पर की थी मारपीट, गिरफ्तारी बाद खेरवाड़ा कस्बे में निकाला जुलूस

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर। जिले में खेरवाड़ा कस्बे के बंजारिया में बाइक सवार युवक से शराब के पैसे मांगने और उसके साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों का खेरवाड़ा कस्बे में पैदल जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी ये कहते हुए चल रहे थे कि अब हम अपराध नहीं करेंगे। आरोपियों को देखने के लिए आसपास लोगों की भीड़ जुटती गई। जानकारी अनुसार मामले में पुलिस ने आरोपी आशीष पुत्र चुन्नीलाल डामोर निवासी बंजारिया और रामलाल पुत्र लक्ष्मण डामोर को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि 14 नवंबर की रात को बंजारिया ब्रिज पर हथियारों से लैस अज्ञात बदमाशों ने बाइक सवार युवक को रोककर मारपीट की थी। जिसका वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस पर खेरवाड़ा पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीड़ित की बाइक के नंबर देखे और पीड़ित को खेरवाड़ा थाने बुलाया। पीड़ित से रिपोर्ट लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

शराब पीने के पैसे मांगे, नहीं दिए तो मारपीट की

जानकारी के अनुसार प्रार्थी गौतमलाल पुत्र मोगा मेघवाल निवासी रंदेला, सलूंबर ने थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 14 नवंबर को वह अपने काका के लड़के शंकर के साथ बाइक से रुंदेला गांव से अहमदाबाद जा रहा था। खेरवाड़ा के बंजारिया ब्रिज के पास हथियारों से लैस 4 से 5 बदमाशों ने बाइक के आड़े आकर शराब पीने के पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने युवकों के साथ मारपीट की। अहमदाबाद जाने के चलते बाइक सवार प्रार्थी व उसका चचेरा भाई बिना थाने में रिपोर्ट दिए अहमदाबाद चले गए। पुलिस द्वारा सूचना पर प्रार्थी ने खेरवाड़ा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर