जयपुर। जिले में फिशर (एक तरह की पाइल्स) के ऑपरेशन ने ज्वेलर की जिंदगी बर्बाद कर दी। सर्जरी के बाद ढाई से तीन महीने तक बिस्तर से उठ नहीं पाए थे। उनके प्राइवेट पार्ट में सूजन आ गई है। छींकने भर से उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। बीमारी के कारण 53 किलोग्राम से वजन 35 किलोग्राम ही रह गया है। चलते समय लगातार दर्द रहता है। ठीक से बैठ भी नहीं पाते।
44 साल के संजय सोनी की जिंदगी तबाह हो गई है। 14 फरवरी 2016 को फिशर के दर्द से परेशान होकर संजय सोनी फुलेरा में स्थित सत्यम हॉस्पिटल में इलाज करवाने गए थे, जहां उनका ऑपरेशन किया गया। डॉक्टरों की लापरवाही के कारण रीढ़ की हड्डी के अंतिम छोर पर घाव हो गया। इसके बाद से हमेशा सूजन बनी रहती है। इसे गंभीर चिकित्सा लापरवाही मानते हुए जिला उपभोक्ता आयोग ने सत्यम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. एसके मोंगिया और डॉ. केसी बंसल पर 19.70 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।