Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 4:43 pm


लेटेस्ट न्यूज़

जयपुर-देहरादून फ्लाइट का 18 हजार फीट ऊंचाई पर इंजन फेल : 70 पैसेंजर सवार थे, 30 मिनट अटकी रहीं सांसें; दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जयपुर-देहरादून की इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6E-7468) का 18 हजार फीट पर एक इंजन फेल हो गया। फ्लाइट में 70 पैसेंजर थे। प्लेन की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। खराब इंजन के साथ प्लेन हवा में करीब 30 मिनट रहा। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, घटना मंगलवार शाम करीब 7 बजे की है। दरअसल, इंडिगो एयरलाइंस के विमान को 19 नवंबर शाम जयपुर एयरपोर्ट से शाम 5:55 पर देहरादून के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से विमान ने तय वक्त से 40 मिनट देरी से 6:35 पर देहरादून के लिए उड़ान भरी। इसके करीब 25 मिनट बाद ही विमान के इंजन में खराबी आ गई। पायलट ने एयर दिल्ली के ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (ATC) से संपर्क कर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी। इसके करीब 30 मिनट बाद ATC दिल्ली ने इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति दी।

यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से देहरादून भेजा

फ्लाइट रात करीब 8:10 मिनट पर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुई। इस दौरान पैसेंजर की सांसें फूली रहीं। सभी यात्रियों को सुरक्षित एयरपोर्ट टर्मिनल में लाया गया। फिर उन्हें दूसरी फ्लाइट से देहरादून भेजा गया। दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि इंडिगो की जयपुर-देहरादून उड़ान 6E-7468 को उसके ATR टर्बोप्रॉप विमान (VT-IRA) के इंजन में खराबी आने के बाद दिल्ली डायवर्ट किया गया था। वहीं, इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि जयपुर से देहरादून जाने वाली फ्लाइट 6E-7468 को तकनीकी समस्या के कारण दिल्ली डायवर्ट किया गया।

11 अक्टूबर: एअर इंडिया विमान का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हुआ था, त्रिची में इमरजेंसी लैंडिंग

एअर इंडिया एक्सप्रेस की तिरुचिरापल्ली से शारजाह जाने वाली फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। 11 अक्टूबर की शाम 5.40 पर उड़ान भरते ही प्लेन का हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो गया था। इसके बाद से ही प्लेन करीब 3 घंटे आसमान में चक्कर काटता रहा। इसके बाद करीब 8.15 बजे प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई। विमान में 141 पैसेंजर-क्रू मेंबर्स सवार थे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर