मांडल :- एक तरफ किसानों को टेल तक सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा हैं वही दूसरी तरफ पानी चोरी के चलते आस पास के खेत दरिया में तब्दील हो रहे है ऐसा ही नजारा मांडल में निकल रही मेजा बांध से आ रही सिंचाई की नहर में से पानी चोरी का कार्य बड़े बेखौफ तरीके से किया जा रहा हैं, पानी चोरी के कारण आस पास के खेत दरिया बन गए है इन खेतों में रबी की फसल के बीज की बुवाई कर दी गई थी लेकिन वे हिसाब नहर को तोड़ कर पानी निकालने के कारण दया राम जाट , नारायण लाल और रतन चौधरी के खेतों में पानी भर गया जिसके चलते रबी की फसल चौपट हो गई , दयाराम जाट ने फसल चौपट के मुआवजे की मांग के साथ ही नहर को क्षतिग्रस्त कर पानी चोरी करने वाले के खिलाफ शक्त से शक्त कार्यवाही करने की मांग की हैं।
ज्ञातव्य हैं कि मेजा बांध की मांडल की ओर आने वाली नहर में रबी की फसल बुवाई के लिए पानी छोड़ा गया है लेकिन विभागीय लापरवाही और पानी चोरों के सक्रिय होने से किसानों को टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है इसको लेकर लोड़ा महुआ इटाडिया जालियां सहित कई ग्राम के लोगो ने जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन दिया था और आंदोलन की चेतावनी भी दी थी ।