मांडल। राजकीय कन्या महाविद्यालय में बालिकाओं के नव भवन में प्रवेश कार्यक्रम में मांडल विधायक उदय लाल भडाणा ने भाग लिया, विधायक ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फीता काटकर प्रवेश किया स्वागत रस्म अदायगी के साथ ही भडाणा ने इस मौके को भुनाते हुए कांग्रेस के पूर्व शमशान को कोसते हुए कहा कि आनन – फानन में कॉलेज की घोषणा कर दी। प्रोफेसरों और अन्य सुविधाओं का ख्याल नहीं रखा इसके चलते कई समय से समस्या सामने आ रही हैं। समस्याओं का समाधान करते हुए बालिकाओं की सुविधाओं और सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए मांडल बस स्टैंड से लेकर महाविद्यालय तक निःशुल्क बस सुविधा के साथ पीने के पानी और परिसर के चारों ओर दीवार करवाने के साथ अन्य समस्याओं के समाधान करने की बात की।