करौली। साइबर थाना पुलिस ने फर्जी कंपनी बनाकर ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक प्रसिद्ध कंपनी की मैंबरशिप लेकर ऑनलाइन सहायता करने के बहाने ठगी की थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। करौली साइबर थाना अधिकारी हरिराम मीणा ने बताया कि आरोपी दीपक सोनी (27) पुत्र बजरंग लाल सोनी, निवासी हनुमान वाटिका हाथोज कालवाड़ रोड झोटवाड़ा जयपुर को ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक प्रसिद्ध ऑनलाइन कंपनी की मैंबरशिप लेकर फर्स्ट डिजिटल एक्सपर्ट नाम से अपनी कंपनी बनाई। आरोपी के पास रोज करीब 70-80 अनजान लोग अपनी समस्याओं के समाधान की लिए फोन करते थे। आरोपी उनसे प्रोसेसिंग फीस के नाम पर मोटी रकम अपनी पत्नी और परिचितों के बैंक खाते में डलवा लेता था। साथ ही लोगों की समस्याओं को समाधान भी नहीं करता था। लोगों को झांसे में लेने के लिए आरोपी अलग-अलग नंबरों की सिम का इस्तेमाल करता था। जो लोग काम कराने के लिए सहमत नहीं होते थे, उनके नंबरों को आरोपी अपने साथी शिवम बंसीवाल को बेच देता था। जिसके एवज में वह रोज 1 हजार से 1500 रुपए यूपीआई के माध्यम से लेता था। आरोपी की गिरफ्तारी में महिला कॉन्स्टेबल रेनू शर्मा की मुख्य भूमिका रही है। कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी के साथ डीएसटी टीम प्रभारी धारा सिंह, कॉन्स्टेबल रामदास, कुलदीप, ललित, रन्नो, देशराज और हेड कॉन्स्टेबल नेत्रेश शर्मा आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
बुजुर्ग को 8 लोगों ने डंडे और लोहे की रॉड से पीटा, कान फटा; सोने का घुंघरू लूटा
June 18, 2025
4:34 pm
ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से युवक की मौत, सीसीटीवी फुटेज से वाहन की पहचान की कोशिश
June 18, 2025
4:03 pm
सड़क हादसे में युवक की मौत, गांव के पास हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
June 18, 2025
3:58 pm
पुलिस और दो गो – तस्करों के बीच मुठभेड़; पुलिस पर की फायरिंग, दोनों को किया गिरफ्तार
June 18, 2025
3:56 pm
फर्जी कंपनी बनाकर साइबर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार : सहायता करने के देता था झांसा, नंबर बेचकर करता था कमाई


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान