भीलवाड़ा खबर
विद्या प्रोफेशनल एवं टेक्निकल कॉलेज में आयोजित किये जा रहे खेल सप्ताह के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के खेल प्रभारी एवं कोच राजेश खटीक ने बताया कि खेल सप्ताह में वॉलीबॉल, क्रिकेट, केरम, शतरंज, 400 मीटर दोड़ सहित सैक रेस का आयोजन किया गया। जिसमें वॉलीबॉल में बीए बीएड प्रथम, बीएससी बीएड द्वितीय, 400मीटर दौड़ में शिव कृपाल सिंह प्रथम, अमित चौधरी द्वितीय, कैरम छात्र वर्ग में गुंजित कुमार प्रथम, आदित्य जीनगर द्वितीय, वही छात्रा वर्ग में अक्षिता शर्मा प्रथम, स्नेहा राजपूत द्वितीय, शतरंज छात्र वर्ग में रवि सुथार प्रथम, आयुष कोहली द्वितीय, छात्रा वर्ग में चेतना मीणा प्रथम, उषा मीणा द्वितीय,सैक रेस में पूजा व्यास प्रथम, अंजली शर्मा द्वितीय, क्रिकेट प्रतियोगिता में बीए बीएड प्रथम एवं बीएसटीसी द्वितीय रहे।
कॉलेज निदेशक गीता चौधरी ने समस्त विद्यार्थियों को खेल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन की बधाई दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जसवंत सिंह ने विद्यार्थियों को खेल से जुड़े रहकर लगातार परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक देशबंधु भट्ट, दिलीप छिपा, विजय कुमार खटीक इत्यादि रहे।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan