अजमेर। जिले के पृथ्वीराज नगर स्थित पानी की टंकी पर 32 साल का युवक एडीए की कार्रवाई से नाराज होकर चढ़ गया। युवक ने एडीए पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए सुसाइड करने की धमकी दी थी। सूचना मिलने पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस और एडीए के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस समझाइश के बाद करीब 5 घंटे बाद युवक टंकी से नीचे उतर गया। पुलिस ने युवक को थाने लाकर पूछताछ की गई। वहीं, एडीए अधिकारियों ने युवक को उसकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया है। दरअसल, बुधवार को एडीए की ओर से पृथ्वीराज नगर स्थित चौरसियावास निवासी सुलेमान की जमीन से कब्जा हटाया गया। इसी से नाराज होकर 32 वर्षीय सुलेमान गुरुवार सुबह पृथ्वीराज नगर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। परिवार के लोग उसे तलाश करने लग गए। बाद में सुलेमान के पानी के टांके पर चढ़े होने की सूचना पर परिवार के लोग वहीं पर पहुंच गए। युवक के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना पर क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी अरविंद चारण पुलिस जाब्ता के साथ मौके पर पहुंच गए और युवक को नीचे उतरने के लिए समझाइश की गई। सुचना मिलने पर अदा के अधिकारी, पार्षद हामिद खान सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंच गए। करीब 5 घंटे की समझाइए इसके बाद युवक पानी की टंकी से उतर गया।
मां को हाथ-पैर जोड़ने पड़े
पीड़ित युवक सुलेमान(32) ने बताया कि मुझे सुनवाई होने का आश्वासन दिया जिसके बाद में नीचे उतरा हूं। कल भी मेरी मां पप्पू देवी ने अधिकारियों के पैर पड़े थे। 12 साल से अपनी समस्या को लेकर परेशान हो रहा हूं। लगातार एडीए के चक्कर काट रहा हूं। मेरी इतनी कमाई नहीं कि मैं कोर्ट तक जा सकूं। जिसके कारण ही आज मुझे यह कदम उठाना पड़ा। कल हाथ पैर जोड़ने के बावजूद भी एडीए के द्वारा फसल को बर्बाद कर दिया गया। मजदूरी कर कर यह फसल उगाई थी। मेरी यही मांग है कि मेरी पैतृक जमीन पर जमीन दी जाए।
हॉस्पिटल जाने की कहकर घर से निकला, टंकी पर चढ़ा मिला
मां पप्पू देवी ने बताया कि बेटा सुलेमान हॉस्पिटल जाने की कहकर घर से निकला था। सुबह 6:30 के करीब घर से निकला था। बेटे को जब ढूंढ रहे थे तब उसे टंकी पर चढ़ा हुआ देखा था। बेटा रोजाना मजदूरी करने के बाद एडीए के जाकर शिकायत देता था। लेकिन कोई भी कार्रवाई एडीए के द्वारा नहीं की जा रही थी। जिसके कारण परेशान होकर बेटा आज टंकी पर चढ़ गया।
एडीए ने साढ़े 3 बीघा जमीन पर कब्जा हटाया
युवक शहाबुद्दीन (36) ने बताया कि मेरा छोटा भाई सुलेमान(32) जो पानी की टंकी पर चढ़ा है। एडीए के द्वारा उन्हें 12 साल से आश्वासन दे रखा है। भूमि के बदले प्लॉट देने का आश्वासन दिया गया है। पूर्वजों के समय से हमारी जमीन है लेकिन एडीए के द्वारा उस पर अब कार्रवाई की जा रही है। मारी पृथ्वीराज नगर में साढ़े 3 बीघा जमीन है। एडीए के द्वारा कल कब्जा हटाया गया। हाथ जोड़कर उनसे गुहार लगाई गई लेकिन कोई भी अधिकारी ने सुना नहीं।
गांव के कई लोग परेशान, पहले दी कई बार शिकायत
पार्षद हमीद खान ने बताया कि उनके वार्ड के निवासी सुलेमान नाम का युवक पानी की टंकी पर चढ़ा हुआ है। पृथ्वीराज नगर में उनकी जमीन है। उनकी जमीन का ना तो उन्हें मुआवजा दिया गया है, लेकिन एडीए वालों के द्वारा जमीन को अपने कब्जे में लिया गया है। एडीए को उनकी जमीन का मुआवजा दिया जाए। यह समस्या पूरे गांव की है। इसे लेकर एडीए को उन्होंने शिकायत भी दी थी। लेकिन एडीए के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही।