Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 12:53 pm


लेटेस्ट न्यूज़

बजरी खनन रोकने पहुंची टीम पर हमला : 12 बाइक पर आए 25 बदमाशों ने किया पथराव, जान बचाने के लिए भागे अधिकारी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। जिले के बागौर थाना इलाके के पुरानी अमरगढ़ में बुधवार देर रात अवैध बजरी खनन रोकने पहुंची टीम पर बजरी माफिया ने पथराव कर दिया।हमले में एक पटवारी चोटिल हो गया। किसी तरह जान बचाकर टीम थाने पहुंची और पुलिस में बजरी माफिया के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुरानी अमरगढ़ में बुधवार देर रात कोठारी नदी में अवैध बजरी खनन व परिवहन की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। इसी दौरान 10-12 बाइक पर 20-25 लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। गाड़ी के कांच तोड़ दिए। पथराव में एक-दो अधिकारियों को चोट लगी है। सूचना मिलने पर मांडल एसडीएम सीएल शर्मा बागौर थाने पहुंचे। बागौर पटवारी दिनेशचंद्र कुमावत ने बताया कि पुरानी अमरगढ़ में कोठारी नदी में अवैध बजरी खनन व परिवहन की सूचना मिलने पर रात 10 बजे लेसवा पटवारी कमलकिशोर, अमरगढ़ पटवारी चंद्रमोहन मीणा व बोलेरो के ड्राइवर जसराज कुमावत के साथ पुरानी अमरगढ़ स्थित कोठारी नदी पर पहुंचे। कोठारी नदी के पेटे में 3 ट्रैक्टरों में बजरी भरी मिली। तीनों ट्रैक्टरों के साथ तीन-तीन आदमी थे।

ट्रैक्टर ड्राइवरों से रवन्ना के बारे में पूछा, लेकिन कोई जवाब नहीं दे पाए। एक ड्राइवर ने अपना नाम बंशीलाल माली निवासी पुर बताया। एक ट्रैक्टर की चाबी हमने निकाल ली। बागौर पुलिस थाने में कॉल किया। कॉल रिसीव नहीं करने पर गाड़ी में बैठ गए। माफिया ने फोन कर साथियों को बुला लिया। 12 बाइक पर करीब 20-25 लोग कोठारी नदी पर पहुंचे। इन लोगों ने आते ही बोलेरो पर पथराव कर दिया। इससे पटवारी दिनेशचंद्र कुमावत के हाथ में चोटें आई। तीनों पटवारी किसी तरह जान बचाकर भागे और बागौर पुलिस थाने पहुंचे। पटवारियों ने बताया कि बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई के लिए खनिज विभाग ने गाड़ी उपलब्ध करवाई थी। बागौर थाने में बजरी माफिया के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने माफिया की गिरफ्तारी के लिए पुरानी अमरगढ़ में देर रात सर्च अभियान चलाया। मांडल एसडीएम सीएल शर्मा ने बताया कि पुरानी अमरगढ़ में कोठारी नदी पर बजरी खनन रोकने गए 3 पटवारियों पर पथराव की घटना के बाद बागौर थाने पहुंचा। माफिया के खिलाफ रिपोर्ट दी गई। माफिया की धरपकड़ के लिए पुलिस ने देर रात तक पुरानी अमरगढ़ में दबिश दी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर