Explore

Search

July 5, 2025 11:08 pm


आसींद से गुजरने वाले नेशनल हाईवे के मुआवजा के भंवर में फंसा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सांवर मल शर्मा
आसींद भीलवाडा

700 मी. का निर्माण बाकी, फाइलों के कछुए चाल से 6 महीने से अधिक भी नहीं बन पाएगा यह बकाया निर्माण

आसींद कस्बे के मध्य से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 158 का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है l मांडल से रास बने इस राष्ट्रीय राजमार्ग को बनकर तैयार हुए लगभग एक साल हो चुका है,

लेकिन आसींद कस्बे के मध्य गुजर रहे इस राष्ट्रीय राजमार्ग का लगभग 700 मी. निर्माण कार्य न्यायालय स्थगन हटने के बावजूद प्रशासनिक फाइलों के कछुए चाल के कारण आगे नहीं बढ़ पा रहा है

जानकारी के अनुसार मुआवजा वितरण को लेकर अभी इस बकाया राजमार्ग के निर्माण में 6 महीने से भी अधिक लगने की संभावना है बताई जा रही है,

एक साल से इस सड़क मार्ग से गुजर रहे राहगीरों के लिए यह रोड मौत से कम साबित नहीं हो रहा है, क्षेत्र के विधायक से लगाकर अन्य जनप्रतिनिधियों का का आंख मूंदकर आवागमन भी इस सड़क मार्ग पर देखा जा सकता है l

कुछ समय से आसींद उपखंड अधिकारी पद का रिक्त होना अभी इस सड़क निर्माण कार्य में रोड़ा बना हुआ है

राकेश कुमार परियोजना निदेशक ने बताया कि राष्ट्र राजमार्ग का कुछ कार्य न्यायालय स्थगन से रुका हुआ था अब न्यायालय का स्थगन हट गया है तीन-चार महीने में अवार्ड का पूरा कार्य हो जाएगा उसके पश्चात आसींद कस्बे में रुके हुए सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा

 

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर