बाड़मेर। स्कूल में पढ़ा रहे 25 साल के टीचर को उल्टी हुई और नीचे गिर गया। साइलेंट हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई। गांव हॉस्पिटल स्टाफ स्कूल पहुंचा। तब तक वहां पर ही मौत हो चुकी थी। घटना बाड़मेर जिले के बिजराड़ थाा इलाके फूलासर नाडी गांव गुरुवार दोपहर की है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इसके बाद टीचर संगठनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। सोशल मीडिया पर अलग-अलग यूजर्स श्रद्धांजलि और दुख व्यक्त कर रहे है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक आना सामने आया है। पुलिस के अनुसार रामसर थाने के खारा गांव निवासी जोगाराम (25) पुत्र पूराराम चौहटन ब्लॉक के बीजराड़ फूलासर नाडी प्राइमरी स्कूल में साल 2022 से कार्यरत है। गुरुवार को स्कूल में क्लास रूम में क्लास लेने के दौरान कुर्सी पर बैठे। अचानक उल्टी होकर कुर्सी से नीचे गिर गए। बच्चों ने स्टाफ को बुलाया। गांव से मेडिकल स्टाफ मौके पर पहुंचा। तब तक टीचर की मौके पर ही मोत हो गई। स्कूल स्टाफ ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने पर सीबीईओ अमराराम लीलड़, नायब तहसीलदार हमीराराम बालाच एवं पुलिस मौके पर पहुंची। बीजराड़ थानाधिकारी मगाराम ने बताया- मौके पर पहुंचकर शव को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। रामसर खारा से परिजन भी पहुंच गए। परिजनों की रिपोर्ट पर मृग दर्ज की है। वहीं पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। प्रारंभिक जांच व पूछताछ में टीचर को साइलेंट हार्ट अटैक आना सामने आया है।
2022 में बना था टीचर
टीचर जोगाराम ने साल 2022 में अध्यापक लेवल प्रथम के पद पर नियुक्त हुई थी। शव को सीबीईओ अमराराम लीलड़, नायब तहसीलदार हमीाराम बालाच सहित स्टाफ के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने परिजनों के साथ शव को गांव पहुंचाया।