बालोतरा। नेशनल हाइवे पर भांडियावास गांव ही सरहद में शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में दो बेटियां व बेटे के साथ शादी समारोह में शरीक होने के लिए जोधपुर जा रहे अधेड़ की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से पिचक गया। टैंकर से भिड़ंत होते ही गाड़ी में लगे एयरबैग खुल गए, लेकिन अगला हिस्सा पिचकने से सवार अंदर फंस गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पचपदरा पुलिस व जोधपुर जा रहे पार्षद ने गंभीर घायलों को बाहर निकालकर सरकारी व निजी वाहन से नाहटा जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल दो युवतियां व युवक को जोधपुर रेफर किया गया। भीषण हादसे की जानकारी पर नाहटा अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। घायलों के अस्पताल पहुंचते ही उन्हें इमरजेंसी वार्ड में ले जाने के साथ ही उपचार शुरू करवाकर रेफर करने में मदद करते नजर आए। दुर्घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्य बाड़मेर से जोधपुर पहुंचे। वहीं पचपदरा पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। दुर्घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
बाड़मेर के जोशी कॉलोनी निवासी हनुमानप्रसाद (48) पुत्र दुर्गाराम सोनी शुक्रवार सुबह करीब 11.40 बजे अपने बेटे अक्षय (25) व बेटियां नेहा (22) व हिमांशी (21) के साथ कार में सवार होकर शादी समारोह में शरीक होने के लिए जोधपुर जा रहे थे। इस दरम्यान नेशनल हाइवे पर भांडियावास गांव से करीब एक किलोमीटर पहले आगे चल रहे टैंकर चालक के अचानक वाहन को होटल की तरफ मोड़ने पर पीछे से आ रही कार तेज रफ्तार से भिड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर पिचक गया। हालांकि एयरबैग खुलने से सभी सवार अंदर फंस गए। इस पर राह से गुजर रहे लोगों ने पचपदरा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आमजन की मदद से घायलों को बाहर निकालकर अपने सरकारी वाहन से नाहटा जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं जोधपुर की तरफ जा रहे बालोतरा निवासी पार्षद रावताराम माली ने भी घायलों को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने हनुमानप्रसाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर घायल उसके बेटे अक्षय व बेटियां नेहा व हिमांशी का प्राथमिक उपचार कर जोधपुर रेफर किया गया। दुर्घटना की जानकारी पर नाहटा अस्पताल में सोनी समाज सहित लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस व निजी वाहनों से पहुंचे घायलों को आपातकाल कक्ष में ले जाकर उपचार की सुविधा शुरू करवाई। वहीं घायलांे को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर करने में मदद करते नजर आए। बालोतरा . एनएच पर भांडियावास गांव की सरहद में दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार व इस टैंकर की वजह से हुआ हादसा।
हनुमान प्रसाद बाड़मेर निवासी हनुमानप्रसाद कार में सवार होकर अपने बेटे-बेटियों के साथ जोधपुर जा रहे थे। एनएच पर भांडियावास गांव से कुछ पहले हाइवे के दूसरे किनारे पर स्थित होटल पर रुकने के लिए टैंकर चालक ने वाहन को मोड़ा तो पीछे से आ रही कार की भिड़ंत हो गई।
टक्कर लगते ही एयरबैग खुलने से परिवार के तीनों बेटे-बेटियां की जान तो बच गई, लेकिन कार का अगला हिस्सा पिचकने से अंदर फंसे अधेड़ को लहुलुहान हालत में बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। तब तक दम तोड़ दिया। घटना के बाद चालक होटल के आगे टैंकर छोड़कर मौके से भाग गया। इस पर पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर थाने में खड़े करवाए। वहीं परिजन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर चालक की धरपकड़ शुरू की।