राजसमंद। जिले के नवोदय स्कूल में स्टूडेंट्स के मोटिवेशन एवं करियर गाइडेंस के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रिंसिपल घनश्याम मीना के अनुसार ने कार्यशाला में माइंड ट्रेनर एवं काउंसलर डॉ. अनुकूल स्टूडेंट्स से रुबरू हुए। उन्होंने स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करते हुए जीवन में कुछ बेहतर करने के लिए लक्ष्य निर्धारित करने की सलाह दी।
स्टूडेंट्स को ध्यान एकाग्रचित्त करने के लिए मेडिटेशन करने का तरीका समझाया व साथ ही किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों के बारे में आवश्यक जानकारी दी। जिससे वो स्वयं को समझ कर इस अवस्था में होने वाली परेशानियों से बच सके। स्टूडेंट्स को अपनी क्षमता को पहचानने और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की सलाह भी दी।
इसके साथ ही उन्होंने बोर्ड कक्षा के बच्चों से बात की और उन्हें बताया कि किसी भी चीज को बार-बार करने पर वह हमारे सब कॉन्शियस माइंड में चली जाती है और इसके बाद हम उसे कभी नहीं भूलते क्योंकि सब कॉन्शियस माइंड की क्षमता 90 प्रतिशत है। उन्होंने स्टूडेंट्स को बार-बार अभ्यास करने और बिना किसी डर के परीक्षाओं सामना करने के लिए प्रेरित किया।