पाली। जिले में महिला ने युवक के खिलाफ उसके बछड़े के साथ नशे में गंदा काम (कुकर्म) करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। नाना थाना पुलिस के अनुसार पनेतरा गांव निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दी। जिसमें आरोप लगाया कि 2 दिसम्बर की रात को वह उठी तो देखा कि गोरिया गांव निवासी भूताराम पुत्र विरमाराम गरासिया ने अपने शरीर पर कोई कपड़ा नहीं पहन रखा था और उसके बाड़े में बंधे भैस के बछड़े के साथ गंदा काम रह रहा था। इस पर उसे टोका तो नाराज हो गया और उसके घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की है।
लेटेस्ट न्यूज़
शेष मल,विष्णु कुमार बने अखिल राजस्थान सुवालका संघ के सरंक्षक
December 2, 2024
10:57 am
रायला में मिला अपशिष्ट पदार्थों रायला के भेरुनाथ मंदिर परिसर में मिली सूअर की कटी गर्दन
December 1, 2024
4:54 pm
पाली में युवक ने बछड़े के साथ किया गंदा काम : युवक की हरकत देख महिला ने टोका तो की मारपीट, मामला दर्ज
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान