अजमेर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर के स्मारक और विरासतों का नामकरण हमारी अपनी संस्कृति और पहचान के साथ जुड़ा होगा। इसी सोच के साथ होटल खादिम का नाम होटल अजयमेरु होटल किया गया। तेलंगाना हाउस का आवंटन निरस्त किया गया। आगामी दिनों में फाई सागर का नाम भी बदलकर वरुण सागर और किंग एडवर्ड मेमोरियल का नाम बदलकर महर्षि दयानंद मेमोरियल किया जाएगा। देवनानी शनिवार को कोटडा में दो सड़कों के शिलान्यास समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप नगर से पुष्कर रोड वाया कोटडा डहार सेन स्मारक तक की सड़क 4.76 करोड़ रुपये और नोसर घाटी मुख्य मार्ग से कोटडा मार्ग वाया प्राइवेट बस स्टैंड की सड़क 1.91 करोड रुपए की लागत से बनेगी। इस दौरान देवनानी ने कहा कि पिछले एक साल में अजमेर के विकास के लिए अथक प्रयास किए गए हैं। राजस्थान सरकार के बजट में अजमेर जिले के लिए पन्द्रह सौ करोंड़ रुपए की घोषणाएं हुई है। इतनी बड़ी राशि अजमेर को कभी नहीं मिली। इस अवसर पर सतीश बंसल पार्षद मनोज मामनानी, संपत सांखला, बनवारी लाल शर्मा, दिनेश खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट न्यूज़
कोटा में ट्रक ने बिजली के खंभे को तोड़ा : सड़क पर पड़े रहे तार, समय पर नहीं पहुंचे बिजली कर्मचारी
December 26, 2024
5:46 pm
देवनानी बोलें-फाय सागर का नाम होगा वरुण सागर : कोटडा, महाराणा प्रताप, नौसर तक 6.68 करोड़ लागत से बनेगी दो सड़कें
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान