Explore

Search

August 8, 2025 12:52 pm


जयपुर में डिजिटल अरेस्ट कर 8 लाख ऐंठे : एक घंटे तक वीडियो कॉल पर रखा, मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्टिंग की धमकी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट कर एक बुजुर्ग व्यक्ति के 8 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। एक घंटे तक वीडियो कॉल पर बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर क्रिमिनल धमकाते रहे। मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट करने की धमकी देकर डराया गया। बजाज नगर थाने में पीड़ित बुजुर्ग व्यक्ति ने आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करवाई है। SHO (बजाज नगर) ममता मीना ने बताया- बजाज नगर निवासी 72 साल के व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- 15 नवम्बर को वह घर पर अपने कमरे में बैठे थे। दोपहर करीब 12 बजे उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस अफसर होना बताया। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस दर्ज होने के बारे में बताया। मनी लॉन्ड्रिंग केस में अरेस्ट करने की धमकी देकर डराया गया। करीब 1 घंटे वीडियो कॉल पर डिजिटल अरेस्ट रखकर उन्हें डराया-धमकाया गया।

अरेस्ट करने की धमकी दी

साइबर क्रिमिनल ने बैंक अकाउंट की जानकारी लेने के बाद अरेस्ट करने की धमकी दी। धमकाकर बैंक अकाउंट से 7.90 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। कुछ दिनों बाद परिजनों को बताने पर साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी हुई। बजाज नगर थाने में शुक्रवार को पीड़ित ने शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया।

मोबाइल नंबर व बैंक अकाउंट की जांच की जा रही

SHO (बजाज नगर) ममता मीना का कहना है- डिजिटल अरेस्ट कर 8 लाख रुपए ऐंठे गए है। शिकायत पर IT एक्ट के तहत FIR दर्ज की गई है। पीड़ित के बयान दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली जाएगी। कॉल करने वाले मोबाइल नंबर व बैंक अकाउंट के बारे में भी जांच की जा रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर