भीलवाड़ा। भीलवाड़ा- जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर रायला इलाके में रविवार को एक कंटेनर की वीडियोकोच बस से टक्कर हो गई। जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह आगे चल रही मिनी बस से टकरा गई। हादसे में दोनों बसों में सवार करीब 10 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। दरअसल, हाईवे पर एक कंटेनर का टायर फट गया जिससे वह वीडियोकोच बस से टकरा गया और वीडियोकोच, मिनी बस से टकरा गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इनका इलाज किया जा रहा है। घायलों का हालत खतरे से बाहर है। मामला रायला थाना क्षेत्र के दाता पायरा चौराहे का है। खड़ेश्वर मंदिर के सामने एक वीडियोकोच को ट्रक कंटेनर ने टक्कर मार दी और इस वीडियो कोच ने अपने आगे खड़ी मिनी बस को टक्कर मार दी। मिनी बस को रायला की ओर जाना था जबकि वीडियोकोच और ट्रक जयपुर की ओर जा रही थी। हादसे में दोनों बस में सवार करीब एक 10 यात्री घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। रायला थाने के एएसआई रघुनाथ में बताया- आज शाम को रायला थाने पर टेलीफोन से सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे 48 पर मिनी बस, वीडियो कोच और ट्रक कंटेनर में टक्कर हो गई है जिस पर मौके पर पहुंचे। एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हादसा दाता पायरा चौराहे पर नेशनल हाईवे 48 पर हुआ है। हादसे में 10 यात्री घायल हुए हैं, कोई सीरियस नहीं है। इन सभी का भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मिनी बस में सवार यात्री विश्राम ने बताया – मैं मांडल से रायला जा रहा था। इसी बीच दाता पायरा के निकट वीडियो कोच बस को एक ट्रक कंटेनर टक्कर मार दी फिर इस बस ने मिनी बस को टक्कर मार दी।
घायलों इलाज जारी
घायलों में ममता( 20 ) पुत्री भंवर मेघवंशी निवासी दाता पायरा भीलवाड़ा, शांतिलाल(10 ) पुत्र पिता कन्हैया लाल गुर्जर निवासी सरेरी बांध भीलवाड़ा,पप्पू लाल (45 ) पुत्र जगरू ओड़ निवासी रामपुरिया मांडल सोनू ( 25 ) पुत्र शिवराज राव निवासी केकड़ी, संध्या ( 22 ) पत्नी महेश कुमार निवासी गुना मध्य प्रदेश, महेश ( 25 ) पुत्र श्री कृष्ण निवासी गुना मध्य प्रदेश का इलाज किया जा रहा है। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।