भीलवाड़ा। राजस्थान रोडवेज की बस से एक गाय को टक्कर लगने और गाय की मौत के बाद माहौल गर्मा गया।गुस्साए लोगों ने लापरवाह ड्राइवर पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाईश के प्रयास शुरू किए। सड़क पर दोनों ओर गाड़ियों की लाइन लग गई।
मामला शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के नेहरू रोड पर कोटा से भीलवाड़ा आ रही रोडवेज़ डिपो की एक बस ने सड़क पर घूम रही गाय को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में गाय की मोके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने लोगों सड़क पर जाम लगा दिया।कुछ ही देर में बड़ी संख्या में गौ भक्त और अन्य लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने लापरवाह ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए नेहरू रोड मार्ग को जाम कर दिया। सड़क जाम करने से दोनों और गाड़ियों की लाइन लग गई।
सूचना मिलने पर सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझने का प्रयास किया। लोगों का कहना है कि जब तक लापरवाह ड्राइवर को गिरफ्तार कर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक जाम नहीं खोला जाएगा।फिलहाल बड़ी संख्या में लोग नेहरू रोड पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन कर रहे हैं।