पाली। ग्राम पंचायत राणा पटवार भवन की जर्जर स्थित है सामाजिक कार्यकर्ता जोताराम देवासी राणा बताया कि ग्राम पंचायत राणा पटवार भवन की स्थिति बहुत ख़राब हालात हैं, नहीं पंचायत भवन पर नाम, नहीं लाईट कि सुविधा, नहीं सही ढंग से मुख्य दरवाजे की स्थिति ठीक,राणा ग्राम पंचायत पटवार भवन भवन अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। अधिकारियों व कर्मचारियों की अनदेखी से इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। पटवार भवन पूरी तरह से जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है। यही नहीं भवन की छतों व दीवारों से प्लास्टर टूटकर गिर रहे हैं। भवन की रंगाई-पोताई भी विभाग द्वारा नहीं कराई गई है। जिससे पंचायत भवन की दशा बेहद खराब हो चुकी है। जबकि शासन का स्पष्ट आदेश है कि ग्राम पंचायत के संपत्तियों की उचित देखभाल की जाए लेकिन शासन का यह आदेश मात्र दिखावा सिद्ध हो रहा है। गांव वासियों ने बताया कि पंचायत भवन की मरम्मत कराने के लिए जिला पदाधिकारी से मांग की गई है। इसके बावजूद भवन की स्थिति जस की तस बनी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया जब भी कोई पंचायत स्तर पर आम सभा का आयोजन किया जाता है तो आम सभा का बैठक करने में परेशानियां झेलनी पड़ती है।
जोताराम देवासी ने पटवार भवन का निर्माण करन की मांग किया है। जोताराम देवासी ने बताया कि लाईट सुविधा नहीं होने से भी लोगों ओर किसानों को काभी परेशान का रास्ता झेलना पड़ रहा है, पटवार भवन की पिछे की सेंटर दोनों जाली दरवाजे भी अतिग्रहत पड़े हैं, बारिश के समय छत्ते से पानी भी टपकता है।