Explore

Search

July 16, 2025 8:02 am


फोन काटने पर नाराज हुआ कॉलर : लॉरेंस बिश्नोई के नाम मांगी 50 लाख रुपए की रंगदारी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भरतपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में कुम्हेर गेट निवासी विवेक शर्मा (44) से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। पहली कॉल 15 नवंबर को अज्ञात नंबर से आई। जिसमें कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताते हुए रकम की मांग की। इसके बाद उसी दिन विवेक के फोन पर धमकी भरा मैसेज आया। जिसमें कॉल काटने पर नाराजगी जताते हुए कहा गया कि आगे मैसेज विश्नोई गैंग के ग्रुप से मिलेंगे। 23 नवंबर को दोबारा दूसरा अज्ञात नंबर से दोपहर 3:41 बजे धमकी भरा एसएमएस आया। उसमें लिखा था, “50 लाख रुपये तैयार रखना, कल फोन करेंगे। पैसा नहीं दिया तो गोली मार देंगे। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह, जय श्री राम।

प्रार्थी विवेक शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रविवार को कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच टीम गठित कर शुरू कर दी गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है। धमकी देने वाले के नंबरों की जांच तकनीकी सर्विलांस की सहायता से जांच की जा रही है। जल्द ही इसका खुलासा कर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। {धमकी देने का तरीका लॉरेंस विश्नोई जैसा नहीं… पुलिस विशेषज्ञों का मानना है कि लॉरेंस विश्नोई गैंग के जो फिरौती मांगने का ट्रेडिशनल तरीका है। उस जैसा नहीं है।

सामान्य नंबर से टैक्स्ट मैसेज के माध्यम से फिरौती की मांग की गई है,जबकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का फिरौती मांगने का तरीका अपराध जगत में एक खास “ट्रेडिशनल पैटर्न” के रूप में देखा जाता है। आमतौर पर यह गैंग अपने टारगेट को धमकाने और मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए किसी विदेशी फोन नंबर से कॉल के माध्यम से धमकी देने का ट्रेडिशन है। पीड़ित विवेक शर्मा को वाट्सएप पर मैसेज कर मांगी रंगदारी, नहीं देने पर जान से मार देने की भी बदमाशों ने धमकी तक दे डाली।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर