Explore

Search

August 31, 2025 1:58 pm


लेटेस्ट न्यूज़

ट्रैफिक पुलिस और रोटरी क्लब ने लगाए वाहनों पर रिफ्लेक्टर : सर्दी के सीजन में आएगी सड़क हादसों में कमी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

धौलपुर। जिले में सर्दी के सीजन में कोहरे की वजह से होने वाले हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ रोटरी क्लब ने रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान शुरू किया है। अभियान के पहले दिन हाईवे पर दौड़ने वाले बड़े वाहनों को रोककर उनके पीछे रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं। ट्रैफिक इंचार्ज टीनू सोगरवाल ने बताया कि सर्दी के सीजन में कोहरे की वजह से हादसे के अधिकतर मामले सामने आते हैं। जिसे रोकने के लिए रोटरी क्लब के सहयोग से रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि वाहनों की पीछे की लाइट खराब होने की वजह से कोहरे में आगे चल रहे वाहन से पीछे से आ रहे वाहन टकरा जाते हैं। जिसमें कई बार लोग गंभीर रूप से घायल भी होते हैं। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए अभियान शुरू किया गया है। अभियान को लगातार अलग-अलग जगह पर जाकर चलाया जाएगा।

रोटरी क्लब अध्यक्ष गौरव गर्ग ने कार्यक्रम को गति देने के लिए ट्रैफिक इंचार्ज के साथ उप जिला शिक्षा अधिकारी विजय उदैंनियां सहित ट्रैफिक पुलिस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस सदैव दुर्घटना रोकने के लिए पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करती है। जिसके साथ ही आमजन को भी इस कार्य में अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी विमल भार्गव, पूर्व अध्यक्ष डॉ. निखिल अग्रवाल, राजीव कुशवाहा, रंजीत दिवाकर सहित कई लोग मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर