Explore

Search
Close this search box.

Search

December 2, 2024 1:19 pm


लेटेस्ट न्यूज़

इंस्टाग्राम की मदद से मध्य प्रदेश से हथियार मंगवाए : जयपुर में सप्लाई करता था बदमाश, 7 पिस्टल के साथ गिरफ्तार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जयपुर पुलिस ने 7 पिस्टल, एक मैग्जीन और 8 जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी तस्कर हेमराज सौरोत ने सभी हथियार सोशल मीडिया के जरिए मध्य प्रदेश से मंगवाए थे। जो स्पा सेंटर में मारपीट और डकैती के मामले में फरार चल रहा था। इस पर काफी समय से मनसरोवर थाना पुलिस की नजर थी। आरोपी पहले भी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार हो चुका है। डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया- 18 नवम्बर की रात रिद्धि सिद्धि चौराहे पर स्थित एक स्पा सेन्टर में मारपीट व लूटपाट की वारदात हुई थी। इस वारदात में शामिल बदमाश हेमराज सौरोत घटना के बाद से फरार चल रहा था। फरार हेमराज सौरोत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम निरंतर प्रयास कर रही थी। हेमराज सौरोत के सोशल मीडिया अकाउंट की भी निगरानी की जा रही थी। पुलिस जांच में सामने आया कि हेमराज एक शातिर बदमाश है। अवैध हथियारों की तस्करी का काम किया करता है। आरोपी ने पहले बी कई ऑटोमेटिक पिस्टल खरीदी हैं। इस पर पुलिस की कई टीमें उस पर निरंतर नगर रखे हुए थी।

ऐसे पकड़ा गया बदमाश

24 नवम्बर को मानसरोवर थाने के कॉन्स्टेबल दामोदर को सूचना मिली की हेमराज सौरोत मध्यप्रदेश से भारी मात्रा में हथियार व कारतूस लेकर आया है। आज महिमा ऐलेन्जा बिल्डिग के पास किसी व्यक्ति को हथियार सप्लाई देगा। सूचना के आधार पर महिमा सर्किल के आस पास सादा कपड़ों में स्पेशल टीम के पुलिस कर्मी लगाये गए। टीम ने जैसे ही हेमराज सौरोत को महिमा ऐलेन्जा बिल्डिंग के पास देखा। उसे डिटेन किया। आरोपी के पास मिले बैग में कुल 7 पिस्टल मय मैगजीन, 1 अतिरिक्त मैगजीन और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की गई।

एमपी के इंस्टाग्राम आईडी से मिला हथियार सप्लाई करने का काम

प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने बताया- उसे जानकारी मिली की एमपी की इंस्टाग्राम आईडी हैं, जिसमें हथियार दिखाकर उसकी सप्लाई की जाती है। इसके बाद आरोपी ने इंस्टाग्राम आईडी वेपन हब, वेपन क्लब पर सम्पर्क किया। हथियारों की मांग की। हथियारों की डिमांड करने पर सामने से आरोपी के पास कॉल आने लगी और हथियार सप्लाई होने लगे। आरोपी ने बताया- वह इस आईडी से कई बार अवैध हथियार मंगवा चुका है। उसे जयपुर और जयपुर ग्रामीण में कई जगहों पर सप्लाई करवा चुका है। डीसीपी साउथ ने बताया कि इंस्टाग्राम आईडी मध्यप्रदेश की हैं, जिसे लेकर एमपी पुलिस को सूचना दे दी गई हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर