भरतपुर। डीग जिले की सीकरी थाना पुलिस ने 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 6 मोबाइल और 4 फर्जी सिम जब्त की गई है। मुखबिर के जरिए आरोपियों की सूचना मिली थी। जिसके बाद सीकरी पुलिस की टीम, रेंज स्पेशल टीम और जिला स्पेशल टीम आरोपियों के खिलाफ संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है। सीकरी थाना अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई को अंजाम थाने की टीम, रेंज स्पेशल टीम और जिला स्पेशल टीम दिया है। मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कैथवाड़ा रोड़ से गोलकी गांव जाने वाली ग्रेवल सड़क के पास कुछ साइबर ठग ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। सूचना पर तीनों टीम सयुंक्त रूप से कार्रवाई करने के लिए मौके पर पहुंची। जहां से 6 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। जब आरोपियों से उनका नाम पूछा तो उन्होंने अपना नाम साहूकार निवासी टट्टा का बास, साहिल, रफीक, कैफ निवासी भूरुबास, शौक़ीन, बनीन निवासी ककराला होना बताया। जब आरोपियों की तलाशी ली तो, उनके पास से 6 मोबाइल और 4 फर्जी सिम मिली। मोबाइल की तलाशी लेने पर आरोपियों के मोबाइल ठगी के सबूत मिले हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
Bitcoin w Polsce — jak kupić i przechowywać?
August 5, 2025
1:55 am
Top kryptowaluty w Polsce — przegląd i możliwości
August 5, 2025
1:53 am
Mądre inwestowanie 200 000 zł przy giełdowych spadkach na podstawie danych, nie emocji
August 5, 2025
12:49 am
Czy warto kupić Bitcoina w 2025?
August 4, 2025
11:48 pm

6 साइबर ठगों को ठगी करते हुए पकड़ा : आरोपियों से 6 मोबाइल और 4 फर्जी सिम हुई जब्त, तीन टीमों ने की कार्रवाई


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान