अलवर। शहर के विजय मंदिर थाना क्षेत्र के प्रतापबंद पर बायोडायवर्सिटी पार्क के पास नाले में करीब 40 वर्षीय महिला का शव मिला। महिला राजपूती वेशभूषा में है। चेहरे पर चोट के निशान हैं। पास में बड़ा पत्थर पड़ा मिला है। जिससे हत्या की आशंका है। विजय मंदिर थानाकर्मी व FSL टीम ओर डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचकर जांच की है। रात कोशव अस्पताल में रखवाया गया। विजय मंदिर थाना प्रभारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि वनकर्मियों से सूचना मिली कि प्रतापबंद के समीप किसी महिला का शव पड़ा है। मौके पर जब पुलिसकर्मियों ने पहुंच कर देखा तो झाड़ियों में करीब 40 वर्षीय महिला का शव था। जिसका मुंह व सिर कुचला हुआ लगा। आसपास लोगों से बातचीत और मौके पर डेड बॉडी के अगल-बगल में पड़े साक्ष्यों को जुटाकर जांच में लगे हैं। रात को शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी घर में रखवा गया। थाना प्रभारी सैनी ने बताया कि महिला का सिर किसी भारी पत्थर से कुचला हुआ लगता है। पत्थर पास में पड़ा मिला है। महिला ने राजपूती वेशभूषा पहली हुई है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटा जांच शुरू कर दी है। शव कुछ घंटे ही पुराना था।
लेटेस्ट न्यूज़
शेष मल,विष्णु कुमार बने अखिल राजस्थान सुवालका संघ के सरंक्षक
December 2, 2024
10:57 am
रायला में मिला अपशिष्ट पदार्थों रायला के भेरुनाथ मंदिर परिसर में मिली सूअर की कटी गर्दन
December 1, 2024
4:54 pm
महिला का मर्डर कर जंगल में फेंका : बायोडायवर्सिटी पार्क के पास राजपूती वेषभूषा पहने महिला का शव मिला, पहचान करने में लगी पुलिस
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान