Explore

Search

July 7, 2025 11:35 am


पुलिस के सामने चले लात-घूंसे, पत्थर से फोड़ा सिर : स्कूल की बाउंड्रीवाल निर्माण को लेकर विवाद में 2 पक्ष भिड़े

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

कोटा। जिले के मंडाना क्षेत्र की काल्याखेड़ी पंचायत के डोबड़ा गांव में सरकारी स्कूल की बाउंड्रीवाल निर्माण के दौरान 2 पक्ष आपस में झगड़ गए। एक पक्ष के कुछ लोगों ने वार्डपंच से मारपीट कर पत्थर से सिर फोड़ दिया। घटना के समय पुलिस के जवान भी मौके पर मौजूद थे। पुलिसकर्मियों के सामने दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले। पुलिस के जवानों ने बीच बचाव कर छुड़वाया। घटना सोमवार दोपहर की है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।

खेल परिसर की बाउंड्रीवाल निर्माण पर हुआ विवाद

दरअसल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के खेल परिसर की बाउंड्रीवाल निर्माण करवाया जा रहा है। स्कूल के पास एक मकान वाले ने स्कूल परिसर की सीमा पर अतिक्रमण कर रखा था। परिसर की बाउंड्रीवाल को अतिक्रमण से दूर करवाना चाह रहा था जबकि ग्रामीण व स्थानीय वार्ड पंच स्कूल के परिसर की सीमा में ही बाउंड्रीवाल करवाना चाह रहे थे। इसी बात को लेकर विवाद हो गया।

विवाद की सूचना पर लाडपुरा उपखण्ड अधिकारी गजेन्द्र सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार रेखराज स्वामी, हल्का पटवारी पवन कुमार, भूअभिलेख निरीक्षक, थानाधिकारी अजय कुमार शर्मा मय पुलिस जाप्ता ग्राम विकास अधिकारी जोधराज गुर्जर व पंचायत समिति के अन्य निर्माण कार्य से जुड़े अधिकारी व स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने विवाद को समझाइश कर सहमति पत्र लिखवाया गया।

सहमति पत्र पर स्कूल में साइन किए जा रहे थे। इस बीच मकान वाले रामरतन के बेटे दिनेश मीणा (RAC जवान) व सीताराम के बीच कहासुनी चल रही थी। इसी दौरान दिनेश मीणा ने वार्ड पंच गोकुल मीणा के सिर पर पत्थर मार दिया। दिनेश के अन्य साथी गोकुल से मारपीट करने लगे। पुलिस ने बीच बचाव किया। हमलावरों को पकड़ थाने लेकर गए। पीड़ित गोकुल ने हमलावर सहित अन्य साथियों के खिलाफ थाने में लिखित रिपोर्ट दी है। इधर मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों व स्कूल एसडीएमसी समिति के बताए परिसर सीमा पर बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शुरू करवाया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर