प्रतापगढ़। शहर के एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह घटना प्रतिष्ठित व्यापारी दिनेश सोनी के परिवार की शादी में हुई, जहां हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शहर कोतवाल दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि झाबुआ, मध्यप्रदेश के निवासी प्रदीप सोनी ने शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर फायरिंग करने का मामला दर्ज किया।
जांच और गिरफ्तारी के प्रयास
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। कोतवाल बंजारा ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर फायरिंग पूरी तरह प्रतिबंधित है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
शादी के आयोजक और व्यापारी दिनेश सोनी ने कहा कि फायरिंग खिलौना बंदूक से की गई थी, लेकिन इस घटना ने नियमों का उल्लंघन किया है, जो अनजाने में हुआ।
नियमों का पालन करने की अपील
पुलिस ने हर्ष फायरिंग को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर ऐसा करने से बचें। हर्ष फायरिंग के नियमों के अनुसार, ऐसा करना गैरकानूनी है और दोषी पाए जाने पर लाइसेंसी हथियार को जमा करवाने के साथ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।