गुरला:- ( बद्री लाल माली) भारत के महान सामाजिक पुरोधा महात्मा ज्योतिबा फूले की 134वीं पुण्यतिथि 28 नवम्बर, गुरूवार को प्रातः 9:30 बजे फूले सेवा संस्थान के तत्वावधान में मनाई जायेगी। इस अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फूले की भीलवाड़ा स्थित देवरिया बालाजी के समीप प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी। फूले सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोपाललाल माली ने बताया कि पुष्पाजंलि कार्यक्रम के पश्चात फूले परिसर में ही विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया जायेगा। माली ने यह भी बताया कि महात्मा ज्योतिबा फूले भारत के वे महान सामाजिक पुरोधा थे, जिन्होंने तत्कालीन समय में सामाजिक बुराईयों के बिरवों को न सिर्फ उखाड़ फैका अपितु कुछ ऐसे जीवन मूल्य भी स्थापित किये जो आज उनके गोलोक गमन के सवासौ साल बाद भी आम आवाम में जिन्दा है। इसलिए इनके विचारों की प्रासंगिकता को देखते हुए हर वर्ष समीक्षा व अवलोकन के ऐसे कार्यक्रम जरूरी हो जाते है जो नागरिकों में राष्ट्र भाव के प्राण फूंक सके। ‘‘फूले सेवा संस्थान’’ फूले के विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए गत कई वर्षो से सक्रिय है। जिसके द्वारा प्रतिवर्ष जिले भर में पुण्यतिथि पर संगोष्ठियां आयोजित की जाती है। विचार गोष्ठी एवं पुष्पाजंलि कार्यक्रम के दौरान संस्था के समस्त पदाधिकारीगण एवं सदस्य सहित समाज के गणमान्य लोग एवं फूले के अनुयायी उपस्थित रहेंगे।

लेटेस्ट न्यूज़
Exploring ETF Opportunities
September 17, 2025
3:56 am
Defensive vs Cyclical Stocks
September 17, 2025
3:29 am
Understanding Indicators
September 17, 2025
3:26 am
Diversifying Across Borders
September 17, 2025
3:21 am

महात्मा फूले की 134वीं पुण्यतिथि गुरूवार को, पुष्प अर्पित कर देंगे श्रद्धांजलि


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान