पाली (राधेश्याम दाधीच)। निंबोल निवासी नौसरी देवी पत्नी नौरतराराम बावरी ने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा निंबोल में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जिसका वार्षिक प्रीमियम 436 का बीमा ले रखा था। शाखा प्रबंधक अमित सांखला ने बताया कि नौसरी देवी ने बीमा ले रखा था बीमित की असामियक मृत्यु हो गई। नॉमिनी नौरत कुमार बावरी ने दावा किया जिसको लेकर नॉमिनी को आज शाखा प्रबंधक अमित कुमार सांखला, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विजय प्रकाश सोलंकी, वार्ड पंच मंगाराम मेघवाल, दिनेश वैष्णव, महेंद्र भाटी,ज्ञानचंद,कैशियर दीपक कुमार, सहायक अमरचंद, बैंक सखी किरण देवी, की मौजूदगी में नॉमिनी को₹200000 का चेक सोंपा। शाखा प्रबंधक ने ज्यादा से ज्यादा प्रधानमंत्री जीवन है ज्योति बीमा करवाने की बात कही।

लेटेस्ट न्यूज़
पूजा जोशी नगर अध्यक्ष और दीपांशु चित्तोड़ा नगर मंत्री मनोनीत
July 17, 2025
5:14 pm
हाईवोल्टेज लाईन से लोडर के टकराने पर पत्थर खदान में कार्यरत युवक की करंट लगने से मौत
July 17, 2025
5:08 pm
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत नॉमिनी को दावे राशि का किया भुगतान


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान