भीलवाड़ा। भीलवाड़ा आरसीएम कंपनी की चाय के गोवा में जांच के दौरान अनसेफ पाए जाने के बाद गोवा के खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा राजस्थान खाद्य सुरक्षा आयुक्त को इस मामले की जानकारी दी गई। विभाग द्वारा निर्देश मिलने के बाद भीलवाड़ा का स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और कार्रवाई को अंजाम दे 11,321 किलो चायपत्ती को सीज किया। इस चायपत्ती का सैंपल अजमेर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत लीगल कार्रवाई की जाएगी। सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी ने बताया कि आरसीएम फैशन शूटिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जिओ इलाइट प्रीमियम चाय की पत्ती बना कर ऑल ऑवर इंडिया सेल की जाती है। इस चाय की पत्ती का गोवा राज्य में सैंपल लिया गया था। सैंपल की जांच में यह चायपत्ती अनसेफ पाई गई। जिसकी सूचना गोवा राज्य के आयुक्त खाद्य सुरक्षा द्वारा राजस्थान राज्य के आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रक को दी गई और इसके बाद कंपनी को अनसेफ पाए गए सभी माल को बाजार से हटाने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधी नियंत्रण राजस्थान के दिशा निर्देश पर आरसीएम के हमीरगढ़ स्वरूपगंज क्षेत्र में स्थित गोदाम पर विभाग की टीम ने छापा मार कर वहां मौजूद इलाइट प्रीमियम चायपत्ती का सैंपल लिया। वहां मौजूद 11,321 किलो चायपत्ती को सीज किया गया। इस चाय पत्ती का सैंपल अजमेर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत लीगल कार्रवाई की जाएगी।
![](https://namasterajasthan.co.in/wp-content/uploads/2023/09/Nameste-Rajasthan-550-x-1600-scaled.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़
लोको पायलट की ट्रेन से कटकर मौत : शरीर दो हिस्सों में कटा, पर्स में रखे आईडी से पहचान
February 5, 2025
4:58 pm
गोवा में लिए सैंपल में फैल हुई भीलवाड़ा की चाय : आरसीएम के गोदाम से 11,321 किलो चायपत्ती सीज
![](https://namasterajasthan.co.in/wp-content/uploads/2024/11/1-23.jpg)
![Picture of Pankaj Garg](https://namasterajasthan.co.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2024-08-16-at-13.05.20_3e73b4ea-225x300-1-e1724928124288.jpg)
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान