Explore

Search
Close this search box.

Search

November 26, 2024 9:04 pm


लेटेस्ट न्यूज़

थाना पचपदरा द्वारा टॉप-10 वांछित मुलजिम फुसाराम गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में था वांछित

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बालोतरा। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं अशोक जोशी आरपीएस, वृताधिकारी पचपदरा के सुपरविजन में अमराराम निपु. थानाधिकारी पचपदरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में फरार मुलजिम फुसाराम जो थाना पचपदरा की टॉप-10 सुची में शामिल था, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

घटना विवरणः- दिनांक 22.07.2024 को सुराराम उनि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस टीम द्वारा जरिये खास मुखबीर मिली इत्तलानुसार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुऐ कुल 7.800 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया जाकर मुलजिम फुसाराम पुत्र चुतराराम जाति जाट निवासी घड़ोई नाडी, जानियाणा पुलिस थाना पचपदरा को नामजद कर प्रकरण संख्या 280 दिनांक 23.07.2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजिबद्ध किया गया।

कार्यवाही पुलिसः- प्रकरण उपरोक्त में वांछित मुलजिम फुसाराम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबीशें दी जाकर दिनांक 25.11.2024 को मुलजिम फुसाराम पुत्र चुतराराम जाति जाट निवासी घड़ोई नाडी, जानियाणा पुलिस थाना पचपदरा को दस्तयाब किया जाकर पुछताछ करने पर मुलजिम द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अवैध डोडा पोस्त खरीद फरोख्त के संबंध में गहनतापुर्वक अन्वेषण पुछताछ जारी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर