बालोतरा। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं अशोक जोशी आरपीएस, वृताधिकारी पचपदरा के सुपरविजन में महेश गोयल उनि. थानाधिकारी मण्डली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा राजकार्य में बाधा पहुंचाने वगैरा प्रकरण में चार माह से फरार मुलजिमा अनोपी जो थाना मण्डली की टॉप-10 सूची में शामिल थी, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः- दिनांक 25.07.2024 को थानाधिकारी मण्डली मय जाब्ता द्वारा सरहद दुर्गापुरा में पेट्रोल पम्प व पास के खेत की जमीन को लेकर देवाराम व बच्चुखां वगैरा के बीच विवाद में जांच हेतु गये। दौराने जांच बच्चुखां के परिवारजनों द्वारा एक राय होकर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की वगैरा पर प्रकरण अन्तर्गत धारा 121 (1), 132, 189 (2) बीएनएस 2023 पुलिस थाना मण्डली में दर्ज कर अन्वेषण शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः- उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबीशें दी जाकर पुर्व में उपरोक्त प्रकरण में मुलजिम निजामखां, बच्चुखा व अमीयां को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। लेकिन मुलजिमा अनोपी पुलिस के भय से फरार हो गई। दिनांक 25.11.2024 को पुलिस टीम द्वारा मुलजिमा अनोपी पत्नी निजामखां जाति मुसलमान उम्र 36 साल निवासी दुर्गापुरा पुलिस थाना मण्डली जिला बालोतरा को दस्तयाब कर पूछताछ में प्रकरण हाजा की घटना कारित करना स्वीकार करने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। बाद विस्तृत पूछताछ अनुसंधान कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।