जयपुर। भारतीय रेल में ट्रेड यूनियन मान्यता के लिए 4 से 6 दिसंबर को होंगे आम चुनाव आयोजित किये जाएंगे ,इसी संदर्भ में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की जनसभा का आयोजन मंगलवार को हुआ। इस जनसभा में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के हजारों कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। इस जनसभा के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के जोनल महामंत्री विनोद मेहता ओर अध्यक्षता जयपुर मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित थे। इस अवसर पर महामंत्री विनोद मेहता ने सभी को संबोधित करते हुए एनएफआईआर ओर यूपी आर.एम.एस का गौरवशाली इतिहास बताते हुए सँघर्ष को बताया कि आज रेल कर्मचारियों को मिल रहे महंगाई भत्ते, बोनस, वार्षिक वेतन वृद्धि, नाइट ड्यूटी अलाउंस, कार्य के घंटो में कमी करवाना, ओवर टाइम का भुगतान कैडर रीस्ट्रक्चरिंग आदि की जंग सिर्फ ओर सिर्फ हमारी लड़ाई की जीत है और हम लगातार प्रयासरत है ।
सरकार जल्द से जल्द पुरानी पेंशन योजना लागू करे, जल्द से जल्द आठवां वेतन आयोग के लिए कमेटी बना कर उसको लागू करे, बोनस की सीलिंग लिमिट 7000 से बढ़ाकर 18000 करे, पदों का सृजन कर नई भर्ती करे इस प्रकार के हमारे कर्मचारी हितों के संघर्ष जारी है।
निश्चित ही हम इन मुद्दों पर सफल होंगे। यह मान्यता का चुनाव आने वाले समय मे कर्मचारियों का भविष्य तय करेंगे इसलिए सभी कर्मचारी अपने हितों में काम करने वाले संगठन यूपीआरएमएस को जीता कर अपना प्रतिनिधित्व मजबूत करेंगे।
जयपुर मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने अपने सम्बोधन में बोला की जयपुर मंडल स्तर पर हमारे लगातार जो काम कराए । उनके परिणामस्वरूप इस मान्यता चुनाव में हम वोट की अपील कर रहे है ओर हमारी अपील पर साथी कर्मचारियों में शानदार उत्साह देखने को मिल रहा है।
यह मान्यता चुनाव हम सिर्फ हमारे कार्य के दम पर निश्चित तौर पर जितने जा रहे है। जयपुर मंडल स्तर में हमारे संगठन ने जो भी कर्मचारी हितों का कार्य हाथ मे लिए उसे निश्चित ही पूरा किया है ।1000 से ज्यादा रेल कर्मचारियों ने भाग लिया और इस चुनावी सभा को सफल बनाया।