Explore

Search

December 28, 2024 12:17 am


लेटेस्ट न्यूज़

10वीं क्लास के बच्चे का गला काटा : स्कूल में बैग रखने पर साथी छात्र से हुआ था झगड़ा, बाहर लहूलुहान मिला

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

दौसा। जिले के एक स्कूल में बैग रखने को लेकर हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक छात्र का धारदार हथियार से गला काट दिया। घायल छात्र का अस्पताल में इलाज जारी है। मामला सिकंदरा थाना इलाके के सिकराय उपखंड क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। स्कूल के वाइस प्रिंसिपल शिवलाल ने बताया- दसवीं क्लास के दो छात्रों के बीच बैग रखने की बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। विवाद के दौरान एक छात्र की पेंट फट गई। इसके बाद दोनों को समझाते हुए मामला शांत कराया और छात्र की फटी हुई पेंट को बाजार में टेलर के पास भेजकर सिलाई कराई। शाम 4 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे अपने घर लौट गए। कुछ देर बाद एक स्टूडेंट का गला कटने की सूचना मिली। मामले को लेकर दूसरे छात्र से घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की तो उसने किसी भी प्रकार का हमला करने की बात से इनकार किया। मामले में छात्र का गला कैसे कटा, इसकी पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस बोली- छुट्टी के बाद दोबारा झगड़ा हुआ

सिकंदरा थाना इंचार्ज सुणीलाल ने बताया- इलाके के एक सरकारी स्कूल के 10वीं क्लास के दो छात्रों के बीच दरी बिछाने की बात को लेकर विवाद में छुट्‌टी के बाद दोबारा झगड़ा होने की जानकारी मिली। इसमें किसी नुकीली वस्तु से छात्र का गला कटा होने पर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल छात्र की हालत में सुधार है। छात्र पर हमले के कारणों का पता लगाने के लिए गहनता से जांच की जा रही है। वास्तविक कारणों का पता चलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

नाले में लहूलुहान पड़ा मिला बेटा

घायल छात्र के पिता ने बताया कि मैं मजदूरी करने के लिए सिकंदरा गया हुआ था। शाम को सूचना मिली कि छोटा बेटा गांव के बाहर नाले में पड़ा मिला है। उसके गले में कटने का निशान है और लहूलुहान हालत में है। उसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। क्लास में झगड़े की जानकारी भी मिली है, लेकिन गला किसने काटा, इसका पता नहीं चल पा रहा। कार्रवाई के लिए सिकंदरा थाने में रिपोर्ट दी है।

बच्चे के गले में आए 12 टांके

बच्चे के गले में 12 टांके लगने की जानकारी सामने आई है, जिससे वह बोल नहीं पा रहा है। जिला अस्पताल चौकी के कॉन्स्टेबल महेश ने बताया- छात्र को इलाज के लिए अस्पताल लाए थे। उसके गले में टांके लगाने के बाद वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर