जोधपुर। शहर में भूमिगत गैस पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को बदमाशों ने काम की परमिशन के बहाने साइट पर बुलाकर हथियार दिखाकर वसूली के लिए धमकाया। परिवादी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रातानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक- यूपी के बुलंद शहर के सिकंदराबाद स्थित बिसुरी हाल बासनी गली नंबर 3 निवासी सत्येंद्र चौधरी (30) ने रिपोर्ट दी, जिसमें बताया कि शहर में भूमिगत गैस पाइप लाइन बिछाने के काम में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। जेडीए और सेंट पैट्रिक स्कूल के पास काम चल रहा है। वहां काम करने वाले कर्मचारी के फोन से अज्ञात व्यक्ति ने मुझसे बात की। उसने मुझसे साइट पर चल रहे काम की परमिशन के बारे में पूछताछ की। जब मैं वहां साइट पर पहुंचा। तो दो अज्ञात लोग मिले, जिन्होंने नजदीक ही किसी फाइनेंस ऑफिस में चलकर अधिकारियों से बात करने का कहा।
पिस्टल दिखाकर एक करोड़ मांगे
एक व्यक्ति मेरी बाइक पर बैठ गया। घबराकर गाड़ी जेडीए ऑफिस के बाहर ही रोक दी। तब उनमें से एक व्यक्ति ने पिस्टल नुमा हथियार दिखाया और धमकी देकर कहा कि देवीसिंह का हिसाब निपटाकर उसके एक करोड़ रुपए जल्द दे देना। वरना काम नहीं कर पाओगे। इस बात पर आपत्ति जताई तो मेरे साथ मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी दी। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह कर रहे हैं। अभय कमांड सेंटर में सीसीटीवी फुटेज देख पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
अगले दिन फिर दी धमकी
अगले दिन 19 नवंबर को शाम करीब 4.30 बजे सरदारपुरा स्थित चिल्ड्रन्स पार्क के पास काम कर रहे मशीन चालक रामचंद्र को दो अज्ञात व्यक्तियों ने धमकी देकर देवी सिंह के एक करोड़ रुपए का हिसाब निपटाने के लिए कहा। ऐसा नहीं करने पर मशीन में आग लगाने की धमकी दी। कंपनी की ओर से बासनी और महामंदिर थाने में मामला दर्ज है। जिसकी जांच चल रही है।