अलवर। तबीयत खराब होने पर बेटी को बाबा के पास ले जाना एक मां को भारी पड़ गया। बाबा ने मां से 25 हजार रुपए भी लिए। अब बेटी घर वापस आने से मना कर रही है। आरोप है कि बाबा ने लड़की को बहला-फुसलाया है। मां ने कोर्ट के जरिए थाने में रिपोर्ट दी है। मामला अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र का है। शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र की महिला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया- उनकी नाबालिग बेटी की 25 दिन पहले तबीयत खराब हो गई थी। वह जिस फ्लैट में किराए पर रहती है। वहां किसी महिला की मौत हो चुकी थी। उसके बाद आस-पास के लोगों ने कह दिया कि आपकी बेटी को किसी जादू टोना करने वाले के पास लेकर जाओ। इसके बाद वे अलवर श्हार में ट्रांसपोर्ट नगर में जादू टोना करने वाले एक व्यक्ति के पास लेकर पहुंची। ढोंगी बाबा ने दो बार में 25 हजार रुपए लिए और उसकी बेटी को वहीं रख लिया। इसके बाद बेटी कहने लगी कि वह वापस घर नहीं जाएगी। महिला ने एडवोकेट सुखवीर की मदद लेकर कोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज कराया है। उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। महिला का कहना है कि उसकी बेटी और वह मजदूरी करते हैं। जिसकी उम्र केवल 16 साल है। बेटी के वापस नहीं आने से परेशान है। वह खुद ही मजदूरी कर घर चलाती है।

लेटेस्ट न्यूज़
How to Build a Diversified Investment Strategy
September 4, 2025
2:52 am
Step-by-Step Guide to Withdrawing Digital Currency
September 4, 2025
2:49 am
Where and How to Start Investing Today
September 4, 2025
2:46 am
Rivales principales en la fabricación de tarjetas gráficas y chips
September 4, 2025
2:44 am

नाबालिग पर जादू-टोना करने का आरोप : तबीयत खराब होने पर लेकर गई थी मां, 25 हजार रुपए ऐंठे


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान