जयपुर। जिले के जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज किया हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी से उसकी तीन साल पहले मुलाकात हुई थी। जिस के बाद आरोपी ने उस से शादी करने की बात कही पिछले तीन साल से आरोपी निरंतर उस के साथ गलत काम कर रहा हैं। युवती ने अब शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने मना कर दिया। जिस पर पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जवाहर सर्किल थाना सीआई विनोद सांखला ने बताया कि पीड़िता की शिकायत आने पर एफआईआर दर्ज की गई है। युवक मनीष कुमार के खिलाफ पीड़िता ने शिकायत दी है कि वह उसे पिछले 3 साल से जानती हैं। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। आरोपी ने उसका फायदा उठा कर उस के साथ कई बार संबंध बनाये जिस के लिए वह राजी नहीं थी। लेकिन आरोपी बार-बार उसे जल्द शादी करने का आश्वासन देता और गलत काम करता। कुछ दिनों पहले पीड़िता ने आरोपी मनीष पर शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी युवक ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। जिस पर पीड़ित ने जवाहर सर्किल थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता का मेडिकल करा दिया गया हैं जिस के बाद पीडि़ता के कोर्ट के सामने बनाया दर्ज किये जाएंगे। आरोपी की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी हैं। एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा हैं। जिसकी तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं।
लेटेस्ट न्यूज़
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर पहुंचे : रोजगार उत्सव में 5 हजार लाभार्थियों को देंगे नियुक्ति पत्र
December 12, 2024
1:20 pm
शादी का झांसा देकर तीन साल तक किया दुष्कर्म : शादी से इनकार करने पर पीड़िता ने कराई युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान