आसींद
आसींद उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटार में महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मैं दुग्ध उत्पादक सदस्यों को बालाजी मंदिर में बैठक के दौरान बोनस वितरित किया गया संस्थान के सचिव देवेंद्र रेगर ने बताया कि बोनस वितरण के तहत दुग्ध दाताओं को 1 लाख एक हजार रुपए की राशि बोनस के रूप में वितरित की गई वहीं कार्यक्रम के दौरान सुपरवाइजर योगेंद्र सिंह ने उपस्थित सदस्यों को डेयरी की विभिन्न योजनाओं जिसमें दुग्ध दाताओं के बीमा, चारा कुट्टी, छात्रवृत्ति, तथा ऋण उपलब्ध करवाए जाने हेतु विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी|
वही दुग्ध समिति के द्वारा सर्वाधिक मात्रा में दूध देने वाले दुग्धदाताओं का साफा बंधवाकर सम्मान किया गया| कार्यक्रम के दौरान बोनस वितरित के बाद स्वागत सत्कार का कार्यक्रम भी किया गया | कार्यक्रम के दौरान सरपंच रेखा तिवारी, पूर्व सरपंच दशरथ सिंह राठौड़, सुपरवाइजर योगेंद्र सिंह, महिला डेयरी अध्यक्ष शिव कुंवर, सचिव देवेंद्र कुमार, सुनील कुमार व्यास, गज्जू नाथ योगी,जगदेव सिंह,नेनू नायक, गुलाबी देवी, संतोष देवी, शिवसिंह, राजू सिंह,नगजीराम, नारायण सिंह सहित सदस्यगण मौजूद रहे|