Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 2:15 pm


लेटेस्ट न्यूज़

इंस्टाग्राम पर महिला की फेक आईडी बनाने का आरोपी गिरफ्तार : अश्लील फोटो की थी वायरल, भेजा गया जेलइंस्टाग्राम पर महिला की फेक आईडी बनाने का आरोपी गिरफ्तार : अश्लील फोटो की थी वायरल, भेजा गया जेल

मंत्री बेढ़म बोले- कांग्रेस सनातन विरोधी और भारत विरोधी : कहा- उदयपुर राजपरिवार देश के लिए सम्मानीय,दोनों पक्ष धैर्य रखें

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। कांग्रेस के ईवीएम की जगह बैलट पेपर से वोटिंग करवाने को लेकर यात्रा और अभियान शुरू करने की घोषणा पर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने पलटवार किया है। बेढ़म ने कांग्रेस नेताओं को सनातन विरोधी और भारत विरोधी तक कह दिया। उदयपुर राजपरिवार के विवाद को लेकर बेढ़म ने कहा कि उदयपुर का राजपरिवार राजस्थान ही नही पूरे देश के लिए सम्मनीय है, दोनों ही सम्मनित पक्ष धैर्य बनाए रखें। बेढ़म ने कह— खड़गे साहब यात्रा निकालने की बात कर रहे हैं, जनता इनकी सब बातों को समझ चुकी है। ये सनातन विरोधी हैं, भारत विरोधी हैं। ये पाश्चात्य लोगों, पश्चिमी देशों के प्रभाव में आकर भारत की राजनीति में उनका प्रवेश चाहते हैं। भारत की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।

जहां जनता इनको नकार देती है वहां ये ईवीएम पर आरोप लगाते हैं

बेढ़म ने कहा— कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का ईवीएम को लेकर दिया बयान अपरिपक्वता का प्रतीक है। अब जब टेक्नोलॉजी का जमाना है,मतदान अधिक से अधिक हो इसके लिए सभी पार्टियों की सहमति से निर्वाचन आयोग ने ईवीएम से वोटिंग चालू की थी। जहां तक इनके आरोप हैं तो इनकी मानसिकता यह हो गई कि जहां ये चुनाव जीते वहां तो कहते हैं कि जनता ने हमें पसंद किया और भारतीय जनता पार्टी को नकार दिया। जहां जनता इनको नकार देती है वहां ये ईवीएम पर आरोप लगाते हैं।

जिनके पूर्वजों ने भारत तोड़ा वो भारत जोड़ो की बात कर रहे बेढ़म ने कहा— उन्होंने यूपी में खाट यात्रा निकाली क्या हुआ? भारत जोड़ो यात्रा निकाली, जिनके पूर्वजों ने भारत तोड़ा वह भारत जोड़ो की बात करते हैं। भारत तो जुड़ा हुआ है। पीएम मोदी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात करके और धारा 370 खत्म करके पूरे विश्व को संदेश देने का काम किया। पीएम ने पूरे देश दुनिया को मैसेज दिया कि जहां-जहां भी भारत की सीमाएं कांग्रेस के राज में दबी हुई थीं अब समय रहते सबको वापस लाकर एक बार श्रेष्ठ भारत का सपना पूरा करेंगे।

जनता ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया बेढ़म ने कहा— आपने देखा होगा, जनता ने कांग्रेस का सुपड़ा साफ कर दिया है। महाराष्ट्र में तो इनके पूर गठबंधन के इतने विधयक आए हैं किदो तीन छोटी कारों में बैठकर चले जाएं, जनता ने यह हालत कर दी। यह अपरिपक्वतापूर्ण बयान खड़गे साहब जैसे वरिष्ठ नेता को नहीं देना चाहिए था। वे अच्छा काम करें और सकारात्मक रूप से विपक्ष की भूमिका निभाते हुए साथ खड़े हों। देश को 2047 तक विकसित देशों की श्रेणी में शामिल करने की संकल्प को पूरा करने के लिए अपने पार्टी के लोगों को निर्देश दें।

उदयपुर का राजपरिवार पूरे देश के लोगों के लिए सम्मानीय, दोनों ही सम्मानित पक्ष धैर्य बनाए रखें : बेढ़म

उदयपुर राजपरिवार में चल रहे झगड़े पर बेढ़म ने कहा— उदयपुर का राज परिवार राजस्थान ही नहीं पूरे देश के लोगों के लिए सम्माननीय है। महाराणा प्रताप ने इस देश की सेवा की राजस्थान को मजबूत करने का काम किया, उस परिवार से पन्नाधाय का इतिहास भी जुड़ा हुआ है। मैं अपील करूंगा कि शांति बनाए रखें। कानून अपना काम करेगा। जैसे ही सरकार की जानकारी में आया हमने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शांति व्यवस्था कायम रहे। बेढ़म ने कहा कि जो भी विवद है वह प्रक्रिय कोर्ट तय करेगा। यह परिवार सम्मानित है। मैं दोनों ही सम्मानित आदरणीय पक्षों से आग्रह करूंगा कि धैर्य बनाए रखें, शांतिपूर्ण व्यवस्था रखें। कोर्ट की प्रक्रिया हो जाएगी, किसी भी स्तर पर कानून व्यवस्था खराब नहीं हो।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर