हनुमानगढ़। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत क्षय (टीबी) रोगियों को अब 500 रुपए की जगह 1000 रुपए प्रति महीने मिलेंगे। उनको यह राशि इलाज जारी रहने तक मिलेगी। नकद रुपए टीबी के पंजीकृत मरीजों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी। एक नवंबर 2024 के बाद निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत रोगियों को ही यह लाभ मिल पाएगा। उससे पूर्व पंजीकृत और इलाजरत रोगियों को पूर्व की भांति 500 रुपए प्रतिमाह की दर से ही भुगतान होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि इस योजना के लाभ के लिए सभी टीबी रोगियों को अपने नजदीकी अस्पताल के टीबी विभाग में जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके साथ में अपने इलाज व जांच से संबंधित सभी तरह के कागजात, पासबुक और आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करानी होगी। इस योजना का लाभ निजी चिकित्सकों के क्लिनिक से इलाज करा रहे रोगियों को भी मिल सकेगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मुकेश शेखावत ने बताया कि जिले के सभी सरकारी एवं निजी डॉक्टरों के साथ-साथ सभी ग्रामीण चिकित्सकों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा टीबी मरीजों का अपने नजदीकी अस्पतालों में पंजीकरण करवा कर उन्हें मुफ्त जांच, दवा और 1000 रुपए की दर से प्रतिमाह से नकद सहायता योजना का लाभ दिलवाएं और 2025 तक अपने हनुमानगढ़ जिले को टीबी मुक्त बनाने में अपना योगदान दें।

लेटेस्ट न्यूज़
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm

टीबी मरीज को हर महीने मिलेंगे 1000 रुपए : सरकार ने दोगुनी की पोषण राशि, नजदीकी अस्पताल में जाकर करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान